Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

6 साल की उम्र में इमरान खान ने किया था जूही चावला को प्रपोज, जानिए एक्टर से जुड़ी खास बातें

Advertiesment
हमें फॉलो करें imran khan birthday

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 13 जनवरी 2025 (10:58 IST)
क्यूट लुक्स और प्यारी एक्टिंग से लड़कियों को अपना दीवाना बनाने वाले एक्टर इमरान खान 13 जनवरी को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इमरान खान को आखिरी बार साल 2015 में फिल्म 'कट्टी बट्टी' मे देखा गया था, इसके बाद से वह पर्दे से गायब हैं। आइए इमरान खान के बर्थडे पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास रोचक बातें- 
 
1) इमरान खान के पापा अनिल पाल बंगाली हैं और उनकी मां नुसरत खान मुस्लिम। इमरान जब 2 साल के थे तभी उनके पैरेंट्स ने तलाक ले लिया था, इसलिए उनकी मां उन्हें इंडिया ले आईं और इमरान अपना सरनेम 'खान' ही लगाते हैं। 
 
2) इमरान इंडियन सिटीज़न नहीं बल्कि यूएस सिटीज़न हैं। 
 
3) 6 साल की उम्र में ही इमरान खान ने एक्ट्रेस जुही चावला को प्रपोज़ कर दिया था और उन्हें रिंग भी पहनाई थी। 
 
4) बतौर हीरो इमरान की बॉलीवुड डेब्यु फिल्म 'जाने तू या जाने ना' है जिसके लिए उन्हें बेस्ट मेल डेब्यु का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला। 
 
5) जाने तू या जाने ना के पहले उन्होंने आमिर खान की फिल्म 'कयामत से कयामत तक' और जो जीता वही सिकंदर' में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में आमिर के बचपन का किरदार निभाया था। 
 
imran khan birthday
6) आमिर खान और डायरेक्टर मंसूर खान के इमरान भांजे हैं। इसके अलावा वे प्रसिद्ध डायरेक्टर और प्रोड्यूसर नासिर हुसैन के नातिन हैं। 
 
7) इमरान को कारों का बहुत शौक है। उनके कलेक्शन में बीएमडब्ल्यु, फॉक्सवेगन, पोर्श, फरारी जैसी कारें शामिल हैं। 
 
8) इमरान ने उनकी बचपन की दोस्त और गर्लफ्रेंड अवंतिका मलिक से शादी रचाई थी। आमिर खान के पाली हिल्स स्थित घर में उनकी शादी 10 जनवरी 2011 को हुई थी। 
 
imran khan birthday
9) इमरान एक ट्रेंड बार अटैंडर भी हैं। 
 
10) इमरान ने अपनी एक्टिंग स्किल्स न्यूयॉर्क फिल्म एकेडमी एट युनिवर्सल स्टुडियोज़, लॉस एंजिल्स में सीखी। 
11) इमरान किसी तरह का नशा नहीं करते। उन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका भी दायर की थी कि अगर कोई व्यक्ति 21 पर वोट करने के लिए योग्य है, तो उसे उसी उम्र में ही शराब पीने की अनुमति दी जानी चाहिए। 
 
12) इमरान खान बहुत आलसी हैं। उन्हें एक्सरसाइज़ या योगा करना नहीं पसंद। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुश्किल में फंसा दग्गुबाती परिवार, होटल में तोड़फोड़ करने के मामले में राणा समेत फैमिली के कई मेबर्स पर केस दर्ज