दुनियाभर में कोरोनावायरस एक बार फिर कहर बरपा रहा है। इस महामारी की चपेट में हर दिन हजारों लोग आ रहे हैं। मनोरंजन जगत में इस वायरस का असर दिखने लगा है। अब म्यूजिक इंडस्ट्री का सर्वोच्च सम्मान माने जाने वाले ग्रैमी अवॉर्ड्स पर भी इसका असर हो गया है।
कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण 64वें ग्रैमी अवॉर्ड्स को पोस्टपोन कर दिया गया है। इसका आयोजन 31 जनवरी को लॉस एंजेलिस में होने वाला था। इवेंट से पहले लगातार बढ़ते केस के चलते रिकॉर्डिंग अकादमी ने ग्रैमी अवॉर्ड्स 2022 को स्थगित करने की घोषणा कर दी है।
अब जैसे ही स्थिति थोड़ी सामान्य होगी दोबारा इस ग्रैंड इवेंट का आयोजन किया जाएगा। फिलहाल कोई तारीख तय नहीं की गई है। द रिकॉर्डिंग अकाडमी ने इन खबरों की पुष्टि करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है।
उन्होंने लिखा, शहर और राज्य के अधिकारियों, स्वास्थ्य और सुरक्षा विशेषज्ञों, कलाकारों और हमारे सहयोगियों के साथ विचार-विमर्श करने के बाद, रिकॉर्डिंग अकादमी और सीबीएम ने 64वें ग्रैमी अवॉर्ड्स को स्थगित करने का फैसला किया है। हम संगीत की सबसे बड़ी रात का जश्न मनाने के लिए बहुत उत्साहित हैं। नई तारीख का जल्द ही ऐलान होगा।
बता दें कि इस साल ग्रैमी में कुछ 26 कैटेगरी में अवॉर्ड दिए जाएंगे। ग्रैमी अवॉर्ड्स 2022 के लिए 11 नोड्स के साथ जॉन बैटिस्ट, जस्टिन बीबर, डोजा कैट सबसे आगे हैं। वहीं एच.ई.आर. आठ नोड्स के साथ टॉप पर है।