18 OTT platforms banned: केंद्र सरकार ने अश्लील कंटेंट प्रसारित करने वाले ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बड़ी कार्रवाई की है। सरकार ने 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बैन लगा दिया है। इसके साथ ही 19 वेबसाइट, 10 एप्स और 57 सोशल मीडिया हैंडल को भी ब्लॉक कर दिया है। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय की ओर से बैन लगाने का ऐलान किया गया है।
ये ओटीटी प्लेटफॉर्म, एप और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मनोरंजन के नाम पर अश्लील और आपत्तिजनक वीडियो पेश कर रहे थे। ओटीटी प्लेटफार्म को इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट के सेक्शन 67 और 67A के भारतीय दंड संहिता (IPC) की सेक्शन 292 और महिलाओं के अश्लील प्रतिनिधित्व (निषेध) अधिनियम, 1986 की धारा 4 का उल्लंघन करने के लिए प्रतिबंधित किया गया है।
इन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लगा बैन
-
ड्रीम फिल्म्स
-
रैबिट
-
वूवी
-
येस्समा
-
एक्स्ट्रामूड
-
न्यूफ्लिक्स
-
अनकट अड्डा
-
मूडएक्स
-
मॉजफ्लिक्स
-
ट्राई फ्लिक्स
-
एक्स प्राइम
-
हॉट शॉट्स वीआईपी
-
फ्यूजी
-
निओन एक्स वीआईपी
-
बेशर्म
-
चिकूफ्लिक्स
-
प्राइम प्ले
-
हंटर्स