Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

नरगिस फाखरी से लेकर कियारा आडवाणी तक : इन बॉलीवुड सितारों ने किया ओटीटी का रुख

हमें फॉलो करें नरगिस फाखरी से लेकर कियारा आडवाणी तक : इन बॉलीवुड सितारों ने किया ओटीटी का रुख

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 19 अगस्त 2023 (12:25 IST)
Bollywood Stars That Have Embraced OTT: मनोरंजन की दुनिया में हाल के वर्षों में एक बड़ा परिवर्तन देखा गया है। ओटीटी प्लेटफार्मों के आने से लोगों के कॉन्टेंट देखने के तरीके में बदलाव आया है। जैसे-जैसे स्ट्रीमिंग सेवाएं लोकप्रियता हासिल कर रही हैं प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता इस नए रास्ते को अपना रहे हैं। साथ ही वह अपने करियर में विविधता ला रहे हैं और दुनियाभर में नई कहानियां ला रहे हैं।
 
webdunia
नरगिस फाखरी
बॉलीवुड अभिनेत्री नरगिस फाखरी ने ओटीटी क्षेत्र में अपनी शुरुआत के साथ एक नई यात्रा शुरू की है। वह आगामी शो 'टटलूबाज' में अभिनय करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, जो वाराणसी के केंद्र में स्थित एक सीरीज है। डिजिटल स्पेस को अपनाने का फाखरी का निर्णय ओटीटी प्लेटफार्मों की बढ़ती अपील को उजागर करता है, जो कलाकारों को अपरंपरागत भूमिकाओं और कथाओं के साथ प्रयोग करने की अनुमति देता है।
 
webdunia
काजोल
बेहतरीन एक्ट्रेस काजोल, जो एक लीगल ड्रामा सीरीज 'द ट्रायल' में अपने प्रदर्शन और 'लस्ट स्टोरीज़ 2' में अपनी भूमिका के साथ ओटीटी की दुनिया में भी कदम रखा है। यह परिवर्तन काजोल की अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलने और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स द्वारा पेश की जाने वाली सूक्ष्म कहानी को अपनाने की इच्छा को दर्शाता है।
 
webdunia
पंकज त्रिपाठी
अपने प्रभावशाली अभिनय के लिए मशहूर बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी निर्विवाद रूप से ओटीटी के क्षेत्र में पसंदीदा स्टार बन गए हैं। मिर्जापुर, सेक्रेड गेम्स और क्रिमिनल जस्टिस जैसी प्रतिष्ठित वेब सीरीज़ में उनकी भूमिकाओं ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है।
 
webdunia
कियारा अडवाणी
बॉलीवुड में एक उभरता हुआ सितारा कियारा आडवाणी ने लस्ट स्टोरीज़ और गिल्टी जैसी परियोजनाओं के माध्यम से ओटीटी क्षेत्र में भी अपना नाम कमाया है। सिल्वर स्क्रीन से डिजिटल प्लेटफार्म में उनका प्रवेश करना इंडस्ट्री के टॉप ए-लिस्ट एक्टर्स को अपनी प्रतिभा को देशभर के दर्शकों के सामने दर्शाने का मौका दिलाती है।
 
webdunia
मनोज बाजपेयी
ओटीटी के क्षेत्र में मनोज बाजपेयी की यात्रा असाधारण से कम नहीं रही है, जिसने उन्हें डिजिटल दुनिया में एक प्रमुख व्यक्ति के रूप में स्थापित किया है। द फैमिली मैन, रे, गुलमोहर और बंदा जैसे प्रोजेक्ट्स से उनकी सफलताओं का सिलसिला उनकी उल्लेखनीय बहुमुखी प्रतिभा और व्यापक प्रतिभा का प्रमाण है।
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

घुटने के दर्द से परेशान हुए प्रभास, काम से ब्रेक लेकर करवाएंगे सर्जरी!