Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हिंदी से लेकर मलयालम तक, साल 2023 में इन फिल्मों में नजर आएंगी तमन्ना भाटिया

Advertiesment
हमें फॉलो करें हिंदी से लेकर मलयालम तक, साल 2023 में इन फिल्मों में नजर आएंगी तमन्ना भाटिया

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 12 मई 2023 (16:02 IST)
Tamannaah Bhatia : सुपर टैलेंटेड अभिनेत्री तमन्ना भाटिया के लिए भाषा कभी भी बाधा नहीं रही है। इस पैन-इंडिया स्टार ने लगभग सभी इंडस्ट्री में काम किया है और हिंदी, मलयालम, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ा और मराठी में फिल्मों में अभिनय किया है। उन्होंने खुद के लिए एक पहचान बनाई है और अपनी फिल्मों में कुछ शक्तिशाली प्रदर्शन दिए हैं। अब तक 73 से अधिक फिल्मों का हिस्सा रही तमन्ना का 2023 का कैलेंडर कुछ रोमांचक प्रोजेक्ट्स से भरा हुआ है।

 
तमन्ना ने कितनी बाधाओं को पार किया है और हमेशा कुछ अलग करने का प्रयास किया है, उन्होंने हमेशा ऐसी भूमिकाएं चुनी हैं जो उसकी सीमाओं को पार करती हैं। चाहे वह बाहुबली में एक सेनानी हो या बबली बाउंसर में एक महिला बाउंसर या फिर प्लान ए प्लान बी में मैचमेकिंग कंपनी की एक हठी प्रमुख, उसने खुद को किरदार के रूप में समान रूप से ढाला है, और उन्हें पूर्णता के साथ निभाया है। 
 
webdunia
तमन्ना के पास 2023 भी कई फिल्मों की लाइन लगी हुई है। तमन्ना को अगली मलयालम फिल्म 'बांद्रा' में देखेंगे। उनके पास तेलुगु में 'भोला शंकर', तमिल में 'जेलर' और पाइपलाइन में दो हिंदी रिलीज, लस्ट स्टोरीज़ और जी करदा का दूसरा सीजन है।
 
अलग-अलग भूमिकाओं के अलावा, तमन्ना भाटिया के लिए एक चोक-ओ-ब्लॉक साल है, और वह इस तरह की विविध और दिलचस्प परियोजनाओं का हिस्सा बनने के लिए बहुत उत्साहित हैं। उनके प्रशंसक उन्हें स्क्रीन पर देखने के लिए उतने ही उत्सुक हैं जितने कि वह उनकी प्रतिक्रियाओं को देखने के लिए रहते हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Priyanka Chopra प्रियंका चोपड़ा की सीरीज 'सिटाडेल' कर रही नंबर 1 पर ट्रेंड, एक्ट्रेस ने जताया आभार