बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा सलमान की फिल्म दबंग 3 का चौथा दिन?
, मंगलवार, 24 दिसंबर 2019 (06:51 IST)
सलमान खान की फिल्म दबंग 3 ने शुक्रवार को 24.50 करोड़ रुपये, शनिवार 24.75 करोड़ रुपये और रविवार को 31.90 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह से पहले वीकेंड पर इस फिल्म ने 81.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
आमतौर पर पहले वीकेंड पर ही सलमान की फिल्म सौ करोड़ क्लब में शामिल हो जाती है। इसके लिहाज से देखा जाए तो दबंग 3 का बिजनेस लगभग 18 करोड़ रुपये कम रहा।
देश के कुछ शहरों में हो रहे प्रदर्शनों के कारण निश्चित रूप से कलेक्शन कम रहे हैं, लेकिन यह एकमात्र कारण ही नहीं है। फिल्म का ट्रेलर और गाने इतने दमदार नहीं थे इस वजह से भी ओपनिंग प्रभावित हुई।
फिल्म दर्शकों की अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतरी। दबंग 3 में कुछ नया नजर नहीं आया और इस वजह से फिल्म के पहले वीकेंड का बिजनेस वैसा नहीं रहा जैसा कि सलमान की फिल्मों को रहता है।
चौथे दिन दबंग 3 के कलेक्शन काफी नीचे आ गए। सोमवार को फिल्म ने 10.70 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। चार दिनों में फिल्म के सभी वर्जन ने 91.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। अगले सप्ताह गुड न्यूज़ रिलीज होने वाली है और दबंग 3 के लिए मुश्किल बढ़ने वाली है। क्रिसमस की छुट्टी का फिल्म को लाभ मिल सकता है।
मल्टीप्लेक्सेस में कलेक्शन काफी नीचे आए हैं क्योंकि मल्टीप्लेक्सेस के दर्शकों को यह फिल्म औसत लग रही है। सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में जरूर फिल्म मजबूत है, लेकिन वैसी नहीं जैसी की अपेक्षा थी। दिल्ली, यूपी, मध्यप्रदेश, बिहार में फिल्म के कलेक्शन उम्मीद से कम रहे।
अगला लेख