आयुष्मान खुराना की फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' ने पहले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया है। फिल्म के कलेक्शन लगातार बढ़ते गए, हालांकि रविवार को कलेक्शन उम्मीद से कम बढ़े।
फिल्म ने शुक्रवार 9.55 करोड़ रुपये, शनिवार 11.08 करोड़ रुपये और रविवार को 12.03 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह से पहले वीकेंड में फिल्म ने 32.66 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
हालांकि आयुष्मान की फिल्म बालाजी और ड्रीमगर्ल से तुलना की जाए तो ये कलेक्शन थोड़े कम हैं। ड्रीमगर्ल का फर्स्ट वीकेंड का बिज़नेस 44.57 करोड़ रुपये था जबकि बाला ने पहले वीकेंड में 43.95 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
फिल्म की रिपोर्ट मिक्स है। लोग मनोरंजक तो मान रहे हैं, लेकिन यह भी कह रहे हैं कि जिस उद्देश्य के लिए फिल्म बनाई गई है वो दबा रह गया है। फिल्म वीकडेज़ में कैसा प्रदर्शन करती है, यह सोमवार से पता चलेगा।