Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

आरएसएस की तुलना तालिबान से करना जावेद अख्तर को पड़ा भारी, एफआईआर दर्ज

हमें फॉलो करें आरएसएस की तुलना तालिबान से करना जावेद अख्तर को पड़ा भारी, एफआईआर दर्ज
, सोमवार, 4 अक्टूबर 2021 (16:36 IST)
बॉलीवुड के फेमस गीतकार, स्क्रिप्ट राइटर जावेद अख्तर अक्सर अपने बयानों की वजह से विवादों में घिर जाते हैं। बीते दिनों जावेद अख्तर ने एक इंटरव्यू के दौरान तालिबान के साथ आरएसएस, वीएचपी और बजरंग दल की तुलना कर दी थी। इसके बाद से उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।

 
वहीं अब आरएसएस के खिलाफ कथित टिप्पणी को लेकर मुंबई पुलिस ने जावेद अख्तर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। खबरों के अनुसार एक अधिवक्ता संतोष दुबे की शिकायत पर मुलंद के थाने में यह एफआईआर दर्ज की गई है। भारतीय दंड संहिता की धारा 500 (मानहानि के लिए सजा) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
 
बता दें कि एक इंटरव्यू के दौरान जावेद अख्तर ने कहा था कि आरएसएस का समर्थन करने वालों की मानसिकता भी तालिबानियों जैसी ही है। आरएसएस का समर्थन करने वालों को आत्म परीक्षण करना चाहिए। आप जिनका समर्थन कर रहे हैं, उनमें और तालिबान में क्या अंतर है? उनकी जमीन मजबूत हो रही है और वे अपने टारगेट की तरफ बढ़ रहे हैं।
 
जावेद अख्तर के इस बयान के बाद से ही जमकर बवाल मचा था। बीते दिनों बीजेपी ने गीतकार के घर के बाहर प्रदर्शन भी किया था। कई बीजेपी नेताओं ने जावेद अख्तर को मांफी मांगने के लिए कहा था। वहीं शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में जावेद अख्तर के इस बयान पर विरोध जताया था।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्रूज ड्रग्स पार्टी केस : आर्यन खान कोर्ट में पेश, एनसीबी ने की हिरासत बढ़ाने की मांग