Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

लीना मणिमेकलाई के खिलाफ उत्तर प्रदेश में भी केस, 'काली' का पोस्टर विवादों में

हमें फॉलो करें लीना मणिमेकलाई के खिलाफ उत्तर प्रदेश में भी केस, 'काली' का पोस्टर विवादों में
, मंगलवार, 5 जुलाई 2022 (11:59 IST)
फिल्मकार लीना मणिमेकलाई के खिलाफ लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है और उत्तर प्रदेश में भी उनके खिलाफ शिकायत दर्ज हो गई है। यूपी पुलिस ने लीना के खिलाफ लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत करना, शांति भंग करना, आपराधिक साजिश के आरोपों के तहत केस दर्ज किया है। दिल्ली में भी उनके खिलाफ केस दर्ज हो चुका है। 


 
गौरतलब है कि लीना की डॉक्यूमेंट्री 'काली' का एक पोस्टर विवाद में है जिसमें देवी के गेटअप में महिला धूम्रपान कर रही है और पृष्ठभूमि में समलैंगिक समुदाय का झंडा है। इस पोस्टर को लेकर सोशल मीडिया पर भी तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। 
 
लीना ने दो चुलाई को यह पोस्टर शेयर किया था। उन्होंने लोगों से कहा है कि पहले उन्हें 'काली' देखना चाहिए ताकि उन्हें पोस्टर का मतलब समझ आ सके। 
 
पोस्टर की रिलीज के बाद से ही ट्विटर पर #ArrestLeenaManimekalai  ट्रेंड कर रहा है। इस हैशटैग पर दो दिनों में अब तक 2 करोड़ से ज्यादा लोगों ने ट्वीट किया है।  
 
इस फिल्म के पोस्टर में 'काली माता' को सिगरेट पीते दिखाए जाने पर एक यूजर ने लिखा कि अगर फिल्ममेकर्स हिंदू धर्म का सम्मान नहीं कर सकते, तो उन्हें इसका अपमान करते हुए लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का भी कोई अधिकार नहीं है। एक और यूजर लिखते हैं कि लीना मणिमेकलाई मां काली का अपमान कर रही हैं, ताकि पश्चिमी मीडिया को हिंदू धर्म के खिलाफ बातें करने के लिए एक नया मुद्दा मिल जाए। ये सब कुछ एक साजिश के तहत हो रहा है।
 
एक और यूजर लिखते हैं कि लीना मणिमेकलाई ये सोच रही हैं कि वे कनाडा में बैठकर मां काली का अपमान कर सकती हैं। भारत सरकार को कनाडा सरकार ने कहकर लीना को भारत वापस लाना चाहिए और उन्हें गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत गिरफ्तार करना चाहिए। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आरआरआर एक गे लव स्टोरी, ऑस्कर अवॉर्ड विजेता के कमेंट्स से लोग नाराज