Salman Khan की फिल्म Radhe की पायरेसी करने पर एक्शन, 3 लोगों पर केस दर्ज

Webdunia
बुधवार, 19 मई 2021 (14:18 IST)
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान फिल्म 'राधे' रिलीज हो चुकी है। पिछले दिनों जब यह फिल्म ऑनलाइन लीक हुई थी तो सलमान के फैंस सोशल मीडिया पर फिल्म के निर्माताओं से अनुरोध कर रहे थे कि पायरेसी करने वालों के खिलाफ एक्शन लिया जाए।

 
इस बाबत व्हाट्सएप और फेसबुक के तीन यूजर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी। खबरों के अनुसार एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों में व्हाट्सएप पर दो अलग-अलग मोबाइल नंबरों के यूजर्स और एक फेसबुक यूजर शामिल हैं, जो पैसों के लिए फिल्म बेचने की पेशकश कर रहे थे।
 
शिकायत के आधार पर तीनों के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और कॉपीराइट अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस पायरेसी में शामिल मैसेजिंग एप पर सोशल मीडिया अकाउंट और फोन नंबरों पर सक्रिय रूप से नजर रख रही है।
 
जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने ना केवल फिल्म 'राधे' के लिए बल्कि किसी भी तरह की सामग्री के लिए पायरेसी को समाप्त करने में समर्थन की मांग करते हुए जनता से अपील की है। निर्माताओं ने अपने बयान में कहा, फिल्में लाखों लोगों के लिए आजीविका, रोजगार और आय का स्रोत होती हैं। सभी जिम्मेदार नागरिकों से अपील है कि वे पायरेसी को ना कहें और केवल आधिकारिक प्लेटफॉर्म के माध्यम से मनोरंजन या सूचना सामग्री का उपभोग करें।
 

बता दें कि सलमान ने राधे की रिलीज से पहले एक वीडियो शेयर कर प्रशंसकों से कहा था कि वे पायरेसी से दूर रहें क्योंकि फिल्म बनाने में कड़ी मेहनत लगती है। सलमान ने कहा था, एक फिल्म कई लोगों की मेहनत से बनती है। हमें बहुत दुख होता है, जब कुछ लोग पायरेसी करके फिल्म देखते हैं।
 
उन्होंने कहा था, आप सबसे कमिटमेंट चाहिए कि फिल्म का लुत्फ उठाएं, लेकिन सही प्लेटफॉर्म पर तो इस ईद होगा ऑडियंस का कमिटमेंट, नो पायरेसी इन एंटरटेनमेंट।
 
प्रभु देवा के निर्देशन में बनी 'राधे' में सलमान के साथ दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी प्रमुख भूमिका में हैं। यह फिल्म 2017 के कोरियाई एक्शन ड्रामा 'द आउटलॉज' पर आधारित है। इस फिल्म में सलमान एक अंडरकवर कॉप की भूमिका में नजर आए।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

डेब्यू फिल्म में बोल्ड सीन देकर जिया खान ने मचा दिया था तहलका, 25 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

चाय और चूरन बेचकर गुजारा करते थे अन्नू कपूर, तलाक के बाद दोबारा रचाई थी पहली पत्नी संग शादी

छोटे शहर के बड़े सपनों की अनसुनी दास्तान है सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

केसरी वीर के लिए सूरज पंचोली ने की कड़ी ट्रेनिंग, ऐसे सीखा युद्ध कौशल

इशिता दत्ता बनने वाली हैं दूसरी बार मां, वत्सल सेठ ने किया कंफर्म

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख
More