Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Saturday, 24 May 2025
webdunia

विवादों में घिरी संदीप सिंह की 'सफेद', कुछ देशों में फिल्म पर लगा प्रतिबंध

फिल्म Safed ने रूढ़िवादी देशों में विवाद पैदा कर दिया है, इसके बाद कुछ देशों ने इस पर Ban लगा दिया है।

Advertiesment
हमें फॉलो करें Ban on film Safed

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 3 जनवरी 2024 (14:21 IST)
  • फिल्म से संदीप सिंह ने रखा है निर्देशन के क्षेत्र में कदम
  • एक विधवा और किन्नर के बीच अपरंपरागत प्रेम कहानी पर आधारित है फिल्म 
  • फिल्म में अभय वर्मा और मीरा चोपड़ा अहम किरदार में 
 
film safed banned: फिल्म निर्माता संदीप सिंह की हालिया रिलीज फिल्म 'सफेद' एक विधवा और एक ट्रांसजेंडर के बीच पनप रहे प्यार की कहानी बताती है। इस फिल्म ने कुछ रूढ़िवादी देशों में विवाद पैदा कर दिया है और अधिकारियों ने अपने एलजीबीटीक्यू दिशा निर्देशों के अनुसार फिल्म की स्ट्रीमिंग पर प्रतिबंध लगाने का आह्वान किया है।
जो लोग 'सफेद' को इसके आधिकारिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ज़ी5 पर एक्सेस करना चाहते थे, उन्हें तब झटका लगा जब वे इसे देख ही नहीं पाए। फिल्म में मीरा चोपड़ा और अभय वर्मा अहम किरदार में हैं।
Ban on film Safed
फिल्म से निर्देशक के रूप में डेब्यू करने वाले फिल्म निर्माता संदीप सिंह ने कहा, मुझे दुख होता है जब मेरी फिल्म, जो वास्तविकता दिखा रही है और समाज द्वारा उपेक्षित लोगों के एक निश्चित वर्ग को आवाज दे रही है, सिर्फ इसलिए दबा दी जाती है क्योंकि आपके पास शक्ति है। 
 
उन्होंने कहा, आम लोगों को यह तय करने दें कि वे क्या देखना चाहते हैं और क्या नहीं देखना चाहते हैं। सफ़ेद एक खूबसूरत प्रेम कहानी है जिसे सरलता से बताया गया है। मुझे समझ में नहीं आता कि इसे कुछ देशों में प्रतिबंधित क्यों किया गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शाहरुख खान की 'डंकी' ने भरी उड़ान, 200 करोड़ क्लब में शामिल हुई फिल्म