सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद कई फिल्ममेकर्स ने इच्छा जताई थी कि वह एक्टर की लाइफ को बड़े पर्दे पर दिखाएं। सुशांत की लाइफ पर आधारित फिल्म के टाइटल के रजिस्ट्रेशन के लिए फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के पास कई एप्लीकेशन आई।
सुशांत सिंह राजपूत के जीवन पर आधारित दो फिल्मों के पोस्टर सामने आ चुके हैं, जिनके नाम 'शशांक' और 'सुसाइड या मर्डर' है। अब, सुशांत के पिता केके सिंह के वकील विकास सिंह ने कहा कि सुशांत की लाइफ पर उनके पिता की सहमति के बिना कोई भी फिल्म, सीरियल या किताब नहीं लिख सकता है।
विकास सिंह ने कहा कि 'सुशांत सिंह राजपूत के पिता और बहनों ने फैसला किया है कि बिना उनकी सहमति के सुशांत पर न तो कोई फिल्म या सीरियल बनेगा और न ही कोई किताब लिखी जाएगी। अगर किसी को सुशांत पर फिल्म बनानी है तो पहले उनके पिता और परिवार को स्क्रिप्ट दिखानी होगी।'
उन्होंने आगे कहा कि अगर कोई इस फैसले के खिलाफ जाता है तो वह अपने रिस्क पर करें। ऐसे में परिवार की अनुमति के बिना सुशांत पर फिल्म, सीरियल बनाने वाले या किताब लिखने पर उन्हें लीगल एक्शन का सामना करना पड़ा सकता है।
गौरतबल है कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को बांद्रा स्थित उनके अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। एक्टर के पिता केके सिंह ने पटना में रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। वहीं सीबीआई भी लगातार रिया और उनके परिवार से पूछताछ कर रही है।