ind-pak crisis

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आर्टिकल 370 के बाद आदित्य धर और आदित्य सुहास जांभले बनाएंगे फिल्म बारामुला

Advertiesment
हमें फॉलो करें Film Article 370

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 18 अप्रैल 2024 (17:45 IST)
film baramulla: निर्माता-निर्देशक जोड़ी आदित्य धर और आदित्य सुहास जांभले हाल ही में फिल्म 'आर्टिकल 370' लेकर आए। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। वहीं अब यह जोड़ी कश्मीर की कहानी पर आधारित 'बारामुला' बनाने जा रहे हैं।
 
आदित्य धर और आदित्य सुहास जांभले ने 'आर्टिकल 370' से पहले फिल्म बारामुला पर काम शुरू किया था। हालांकि आर्टिकल 370 पहले बनकर तैयार हो गई। आदित्य धर और आदित्य सुहास जांभले अब फिल्म बारमुला को लेकर आना चाहते हैं जिसके लिए दोनों ने पूरी तैयारी भी कर ली है। 
 
Film Article 370
Article 370
आर्टिकल 370 की तरह इस फिल्म की कहानी भी कश्मीर पर अधारित है। निर्देशक आदित्य सुहास जांभले ने बताया, एक दो महीने में हम कश्मीर की पृष्ठभूमि पर बनी सुपरनैचुरल फिल्म बारामुला की रिलीज की घोषणा करेंगे। फिलहाल विजुअल इफेक्ट्स पर काम चल रहा है। यह फिल्म मैंने खुद लिखी है। फिल्म में मानव कौल डीएसपी की भूमिका में होंगे।
 
आदित्य धर के साथ आदित्य सुहास अपनी तीसरी फिल्म भी करने वाले हैं। उन्होंने बताया कि इस एक्शन थ्रिलर फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। फिल्म गोवा पर आधारित होगी। दो महीने में स्क्रिप्ट फाइनल होगी, तो शूटिंग शुरू करेंगे।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मिराई में सुपर योद्धा बनेंगे तेजा सज्जा, फिल्म का धांसू टीजर हुआ रिलीज