Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

स्वर कोकिला लता मंगेशकर की जयंती पर रिलीज होने जा रहा '120 बहादुर' का टीजर 2, मोशन पोस्टर हुआ जारी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Lata Mangeshkar Jayanti

WD Entertainment Desk

, रविवार, 28 सितम्बर 2025 (12:49 IST)
फिल्म '120 बहादुर' के मेकर्स ने एक जबरदस्त मोशन पोस्टर रिलीज किया है जिसमें फरहान अख्तर चार्ली कंपनी के वीर सैनिकों के साथ नज़र आ रहे हैं। इस पोस्टर के साथ यह भी ऐलान किया गया है कि फिल्म का टीजर 2 आज, यानी 28 सितंबर दोपहर 3 बजे रिलीज होगा। 
 
आज के दिन फिल्म के टीजर को खास तौर पर रिलीज करने की वजह यह भी है कि आज स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी की जयंती भी है। यह दिन खास महत्व रखता है, क्योंकि टीज़र एक श्रद्धांजलि है अमर देशभक्ति गीत "ए मेरे वतन के लोगों" पर, जो उन भारतीय सैनिकों को समर्पित है जिन्होंने 1962 के भारत-चीन युद्ध में, जिसे रेजांग ला की ऐतिहासिक लड़ाई भी कहा जाता है, शहादत दी थी। 
इसी जंग पर आधारित है 120 बहादुर, जो उनके जज़्बे, हिम्मत और बलिदान की कहानी बड़े पर्दे पर लेकर आ रही है। यह गीत मशहूर कवि कवि प्रदीप ने लिखा था जबकि इसका संगीत सी. रामचंद्र ने दिया था। इसे सबसे पहले साल 1963 में स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी ने गाया था। आज भी, इतने सालों बाद, यह गीत लोगों के दिलों को छू लेता है और देशभक्ति की भावना जगाता है।
लद्दाख में फ़िल्माई गई और सच्ची घटनाओं से प्रेरित फ़िल्म '120 बहादुर' में फरहान अख्तर ने मेजर शैतान सिंह भाटी, पीवीसी की भूमिका निभाई है, जिन्होंने अपनी 13 कुमाऊं रेजिमेंट की यूनिट के साथ मिलकर बेहाल मुश्किल हालात के खिलाफ डटकर मुकाबला किया था। टीज़र 2 उनकी बहादुरी, एकता और दृढ़ संकल्प को श्रद्धांजलि देने के साथ, कहना होगा कि इन अनसुने नायकों को एक दमदार सिनेमा संग सलामी देता है।
 
फिल्म 120 बहादुर का निर्देशन रज़नीश ‘रेज़ी’ घई ने किया है, जबकि इसे रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर (एक्सेल एंटरटेनमेंट) और अमित चंद्रा (ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज़) ने प्रोड्यूस किया है । बता दें कि यह फिल्म 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रणबीर कपूर के पूरे नाम से लेकर बीमारी तक... जानिए एक्टर के बारे में 25 रोचक जानकारियां