बॉलीवुड में कमबैक की तैयारी कर रहे फरदीन खान, 'नो एंट्री' के सीक्वल में आ सकते हैं नजर

Fardeen Khan
Webdunia
शनिवार, 27 फ़रवरी 2021 (12:08 IST)
बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान इन दिनों अपने जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिसमें वह पहले से काफी फिट नजर आए। फरदीन पिछले कुछ सालों के फिल्मी दुनिया से दूरी बनाए रखे हैं।

 
अब फरदीन के बॉलीवुड कमबैक की खबरें सामने आ रही हैं। फरदीन खान को पिछले साल दिसंबर के महीने में कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा के दफ्तर से निकलते देखा गया था जिसके बाद से ही बॉलीवुड में उनकी वापसी को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे थे।

बताया जा रहा था कि यूनाइटेड किंगडम से लौटने के बाद फरदीन अब अपना फिल्मी करियर एक बार फिर से चमकाने में जुटे हुए हैं। फरदीन ने जिस तरह से अपना बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन में किया था उसे देखकर भी लोग हैरान थे। फैट से फिट हुए फरदीन खान का अंदाज देखकर लोगों के बीच इस बात को लेकर काफी चर्चा थी कि वो जल्द ही फिल्मों में नजर आ सकते हैं।
 
ताजा खबरों के अनुसार फरदीन खान जल्द ही 'नो एंट्री' के सीक्वल के साथ बॉलीवुड में अपनी वापसी कर सकते हैं। अनीज बज्मी द्वारा निर्देशित 'नो एंट्री' (2005) में अनिल कपूर, सलमान खान, फरदीन खान, बिपाशा बासु, लारा दत्ता, ईशा देओल और सेलिना जेटली नजर आए थे।
 
अब अनीस बज्मी से 'नो एंट्री सीक्वल' को लेकर सवाल किया गया जिसपर उन्होंने कहा, 'नो एंट्री को सभी ने बेहद पसंद किया था और इसके सीक्वल को लेकर मैं भी उत्साहित हूं। इसी के चलते मैंने स्क्रिप्ट लिखनी शुरू की है। इसे पूरा करने के लिए मेरे पास एक साल था और अब ये पूरा हो चूका है।'
 
यह मेरी अब तक सबसे पसंदीदा स्क्रिप्ट्स में से एक है। लेकिन अगर आप जानता चाहते हैं कि सिकी शूटिंग कब शुरू होगी तो इसका जवाब देने के लिए निर्माता बोनी कपूर सबसे सही व्यक्ति होंगे। एक लेखक और निर्देशक के रूप में मैं तैयार हूं और उनके इशारे का इंतजार कर रहा हूं।
 
फरदीन खान को लेकर बात करते हुए निर्देशक ने कहा, वो एक अच्छे दोस्त हैं और अपनी पहली फिल्म में वो लाजवाब थे।मैंने हाल ही में एक हैंडसम व्यक्ति की तस्वीर देखी और ये जानकार हैरान रह गया कि ये फरदीन है। बाद में उन्होंने मुझे फोन करके पूछा अनीस भाई कैसा लगा आपको फोटो? मैंने उनकी तारीफ की क्योंकि वो इसके योग्य थे।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

कान फिल्म फेस्टिवल 2025 में रिलीज हुआ थिएटर: द मिथ ऑफ रियलिटी का ट्रेलर

नरगिस को बचाने के लिए आग में कूद गए थे सुनील दत्त, फिर शुरू हुई मोहब्बत

मोनाली ठाकुर ने की अमेरिका टूर की घोषणा, इन शहरों में करेंगी लाइव शो

इंडियन सिनेमा में Jr NTR के 25 साल पूरे, मैन ऑफ द मासेस ने सिल्वर जुबली में की एंट्री

प्राइम वीडियो लेकर आया सबसे बड़ा रियलिटी शो द ट्रेटर्स, करण जौहर ने दिखाई पहली झलक

सभी देखें

जरूर पढ़ें

किशोर कुमार का दिल टूटा, मिथुन ने मौका लपका: योगिता बाली के प्यार की इस दास्तां में है बॉलीवुड ड्रामा का पूरा तड़का

कियारा का बिकिनी लुक देख फैंस के छूटे पसीने, War 2 में दिखाया हॉटनेस और परफेक्ट फिगर का जलवा

रेखा से तथाकथित शादी, 3 टूटे रिश्ते और अधूरी फिल्म: विनोद मेहरा की जिंदगी की अनकही कहानी

वायरल गर्ल मोनालिसा का मॉडर्न लुक देख खुली रह जाएंगी आंखें, डायमंड ज्वेलरी पहन कराया फोटोशूट

ब्लैक डीपनेक ड्रेस में तमन्ना भाटिया का बोल्ड अंदाज, देखिए तस्वीरें

अगला लेख