Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जरीन खान कब करेंगी सिल्वर स्क्रीन पर वापसी? फैन के सवाल का एक्ट्रेस ने दिया जवाब

Advertiesment
हमें फॉलो करें जरीन खान कब करेंगी सिल्वर स्क्रीन पर वापसी? फैन के सवाल का एक्ट्रेस ने दिया जवाब

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 30 सितम्बर 2024 (18:06 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान पिछले कुछ समय से बड़े पर्दे से दूर हैं, जिसकी वजह से उनके फैंस सिल्वर स्क्रीन पर उनकी वापसी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। हाल ही में, एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर AMA (आस्क मी एनीथिंग) सेशन किया।
 
इस सेशन में फैंस ने जरीन खान से कई सवाल पूछे, जिसका एक्ट्रेस ने जवाब भी दिया। इस दौरान एक यूजर ने सवाल किया, 'यु शुड डू मोर मूवी, वी आर वेटिंग।' जवाब में जरीन ने लिखा, 'वेल, थोड़ा लंबा ब्रेक हो गया। होपफूली, नेक्स्ट ईयर यु ऑल विल डेफिनिटेली सी मी इन द मूवीज। नेक्स्ट ईयर आप मुझे स्क्रीन पर ज़रूर देख सकेंगे।'
 
webdunia
इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि वह किस तरह की फ़िल्मों का हिस्सा बनना चाहती हैं। जब एक यूजर ने उनसे पूछा कि वह किस तरह की फ़िल्मों का हिस्सा बनना चाहती हैं, तो जरीन ने बताया, आई थिंक आई वुड लाइक टू डू एन आउट एंड आउट कॉमेडी और एन एक्शन फिल्म।
 
इससे यह संकेत मिलता है कि दर्शक जरीन को कॉमेडी फिल्म या एक्शन फिल्म में एक नया किरदार निभाते हुए देखेंगे, जो थिएटर में एक मनोरंजक अनुभव का वादा करता है।
 
जैसे ही जरीन खान ने सिल्वर स्क्रीन पर अपनी वापसी के बारे में बताया, फैंस में संभावित फिल्म घोषणा को लेकर उत्साह बढ़ गया। अभिनेत्री को आखिरी बार 'ईद हो जाएगी' गाने में देखा गया था और वह 'वीर', 'हाउसफुल 2' जैसी फ़िल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए लोकप्रिय हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कभी वामपंथी विचारधारा से काफी प्रभावित होकर नक्सलवाद से जुड़ गए थे मिथुन चक्रवर्ती, अब मिलेगा दादा साहेब फाल्के पुरस्कार