Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इमरान हाशमी की फिल्म ग्राउंड जीरो का ट्रेलर रिलीज, कश्मीर में फैले आतंकवाद की दिखी झलक

Advertiesment
हमें फॉलो करें Ground Zero Movie Trailer

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 7 अप्रैल 2025 (17:22 IST)
बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी फिल्म 'ग्राउंड जीरो' से बड़े पर्दे पर कमबैक करने जा रहे हैं। तेजस प्रभा विजय देओस्कर के निर्देशन में बनी यह एक्शन फिल्म एक रियल मिशन से प्रेरित है, जिसे साल 2015 में बीएसएफ के पिछले 50 सालों में सबसे बेहतरीन ऑपरेशन के तौर पर सम्मानित किया गया था। 
 
इस फिल्म में इमरान हाशमी असल ज़िंदगी के बीएसएफ कमांडेंट नरेंद्र नाथ धर दुबे के किरदार में इस बार एक बिल्कुल नए अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं। हाल ही में मेकर्स ने ग्राउंड जीरो का एक्शन और इमोशन्स से भरा जबरदस्त ट्रेलर रिलीज किया है। इसमें कश्मीर के हालात को बड़े ही असरदार तरीके से दिखाया गया है।
 
ट्रेलर की शुरुआत कश्मीर में फैले आतंकवाद के खौफ के साथ होती हैं। फिर आतंकवादियों द्वारा बीएसएफ जवानों को मौत के घाट उतार दिया जाता है। कई लोगों को आतंकवाद फैलाने के लिए भड़काया जा रहा है। ट्रेलर जबरदस्त एक्शन और इमोशन्स से भरपूर है। इसमें कश्मीर के हालात को बड़े ही असरदार तरीके से दिखाया गया है।
 
'ग्राउंड जीरो' एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाई जा रही है। इस फिल्म के निर्माता रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर है। निर्देशक तेजस देवस्कर हैं, जबकि फिल्म को कासिम जगमगिया, विशाल रामचंदानी, संदीप सी. सिधवानी, अर्हन बगाटी, टेलिसमैन फिल्म्स, अभिषेक कुमार और निशिकांत रॉय ने मिलकर को-प्रोड्यूस किया है। 'ग्राउंड जीरो' 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रियंका चोपड़ा द्वारा निर्मित डॉक्यूमेंट्री 'बॉर्न हंगरी' इस दिन प्राइम वीडियो और आईट्यून्स पर होगी रिलीज