काजोल बड़े परदे पर लंबे समय बाद फिल्म 'ऐला हेलीकॉप्टर' में नज़र आएंगी। यह फिल्म एक मां और बेटे की कहानी को दर्शाती है। फिल्म को अजय देवगन के ही प्रोडक्शन हाउस द्वारा प्रोड्युस किया गया है। हाल ही में काजोल स्टारर इस फिल्म का ट्रेलर जारी हुआ जिसमें एक बड़ी गलती सामने आई।
काजोल की फिल्म 'ऐला हेलीकॉप्टर' का ट्रेलर 5 अगस्त को रिलीज़ किया गया था। इस दिन काजोल का बर्थडे भी था। ट्रेलर में फिल्म की कहानी और बाकी सभी कुछ अच्छा था लेकिन मेकर्स से एक गलती हो गई। अच्छी बात यह है कि इसका खुलासा भी खुद अजय देवगन ने ही ट्विटर पर किया और अपनी गलती मानी।
काजोल की एक्टिंग, फिल्म की कहानी और सभी कुछ अच्छा था, तो आखिर ऐसी क्या गलती हो गई कि अजय को ट्रेलर हटाना पड़ गया। दरअसल ट्रेलर में फिल्म के लिरिक्स राइटर स्वानंद किरकिरे का नाम नहीं दिया गया। अब फिल्म में काम करने वाले सभी लोगों को क्रेडिट दिया गया और स्वानंद किरकिरे को नहीं, इसे लेकर ही अजय ने गलती कर दी। अजय ने हालांकि खुद इसके लिए सभी के सामने सोशल मीडिया पर माफी भी मांगी है।
इस बारे में लेखक और फिल्म मेकर वरुण ग्रोवर ने भी सोशल मीडिया पर ट्रेलर का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कहा कि इस फिल्म में सभी मेकर्स को टाइटल प्लेट में क्रेडिट दिया गया है लेकिन स्वानंद किरकिरे समेत लिरिक्स राइटर को कोई क्रेडिट नहीं दिया गया.. आपको ये जानने की जरुरत है कि हम कितने व्यर्थ हैं.. शर्मनाक।
ऐसे में अजय को अपनी इस गलती का अहसास हुआ और उन्होंने तुरंत ही सोशल मीडिया पर इस बारे में माफी मांगी और ट्रेलर भी हटा दिया। अब ट्रेलर में स्वानंद किरकिरे का नाम भी शामिल होगा और एडिट होने के बाद ट्रेलर को फिर से जारी किया जाएगा।