Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

'मन्नत' में हैं कई रोबोट, 'डंकी' एक्टर विक्रम कोचर ने बताई मन्नत के बारे में दिलचस्प बातें

हमें फॉलो करें 'मन्नत' में हैं कई रोबोट, 'डंकी' एक्टर विक्रम कोचर ने बताई मन्नत के बारे में दिलचस्प बातें

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 29 दिसंबर 2023 (14:20 IST)
Shahrukh Khan Mannat : बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की तरह ही उनका घर 'मन्नत' भी काफी फेमस हैं। मन्नत के बाहर हर समय किंग खान की झलक पाने के लिए फैंस की भीड़ लगी रहती हैं। वहीं अब फिल्म 'डंकी' में शाहरुख खान के साथ नजर आए विक्रम कोचर ने मन्नत के बारे में कई दिलचस्प बाते बताई है।
 
होम बॉलीवुड को दिए इंटरव्यू में विक्रम कोचर ने बताया कि कैसे शाहरुख ने उन्हें व फिल्म के अन्य कलाकारों को अपने घर पर गर्मजोशी से इनवाइट किया था और उनके बेटे अबराम ने उनके लिए केक बनाया था। शाहरुख के घर में काफी सारे रोबोट पड़े हुए हैं। उनके घर की सिक्योरिटी एयरपोर्ट जैसी है।
 
webdunia
विक्रम कोचर ने कहा, शाहरुख सर ने हमारा बहुत गर्मजोशी से स्वागत किया, हमें अमेजिंग स्नैक्स खिलाए। हम उनके बेटे अबराम से मिले, जो उस दिन केक बना रहे थे। उसने हमें अपना बनाया हुआ केक खिलाया। वह बहुत प्यारा और समझदार बच्चा है। दरअसल, उसे बच्चा कहना अजीब लगता है।
 
मन्नत के बारे में बात करते हुए विक्रम ने कहा, जब वह शाहरुख के बंगले में पहुंचे तो ऐसा लगा जैसे किसी फाइव स्टार होटल में हैं। वहां हर काम के लिए स्टाफ था और अंदर का व्यू बहुत ही शानदार था। मैंने मन्नत को लेकर जैसा सोचा था, यह उससे भी बहुत बेहतर और शानदार था। एकदम आरामदायक स्पेस है। 
 
एक्टर ने कहा, शाहरुख सर अपने मेहमानों की मेजबानी जिस तरह से करते हैं, बता नहीं सकता। उन्होंने कितनी गर्मजोशी से हमारा स्वागत किया था। यह एक जीवित जगह जैसा महसूस होता है। सर को रोबोट बहुत पसंद हैं, वह तकनीक से आकर्षित हैं, इसीलिए उनकी फिल्मों में बहुत सारे वीएफएक्स होते हैं... उनके घर में रोबोट थे और वह हमें उनके बारे में बताने लगे। यह सब बहुत अच्छा था, एग्जॉस्ट और एसी सभी उचित और अच्छे थे।
 
एक अन्य इंटरव्यू में विक्रम कोचर ने बताया था कि मन्नत में एयरपोर्ट स्टाइल की सिक्योरिटी होती है। कई सिक्योरिटी चेक होते हैं। एक एयरपोर्ट लेवल की सिक्योरिटी भी होती है, जहां सबकुछ स्कैन किया जाता है।
Edited By : Ankit Piplodiya 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Bollywood 2023 : ब्लॉकबस्टर, सुपरहिट और हिट फिल्मों की लिस्ट, यादगार रहा ये साल