'दीया और बाती हम' की एक्ट्रेस ने लगाया साजिद खान पर गंभीर आरोप, बोलीं- मुझे घर बुलाकर...

WD Entertainment Desk
गुरुवार, 13 अक्टूबर 2022 (13:06 IST)
फिल्ममेकर साजिद खान इन दिनों 'बिग बॉस 16' में नजर आ रहे हैं। साजिद ने जब से इस शो में एंट्री ली है वह विवादों में घिरे हुए हैं। साल 2018 में साजिद पर कई महिलाओं ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। इस वजह से जब से उनकी एंट्री बिग बॉस में हुई है, तब से लगातार उन्हें शो से बाहर करने की मांग उठ रही है। 

 
अब एक और एक्ट्रेस ने साजिद खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। 'दीया और बाती हम' फेम एक्ट्रेस कनिष्का सोनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करके साजिद खान को लेकर बड़ा बयान दिया है। एक्ट्रेस ने वीडियो जारी करने के साथ ही एक लंबा चौड़ा नोट भी लिखा है। 
 
वीडियो में कनिष्का कह रही हैं कि अभी कुछ दिन पहले मैंने मीडिया में एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें मैंने बताया था कि एक ऐसा डायरेक्टर और प्रोड्यूसर है, जिसने मुझे घर बुलाकर पेट दिखाने की मांग की थी। इसी के साथ मैंने बताया था कि मुझे उसका नाम नहीं लेना है, लेकिन मुझे पता चला है कि वह डायरेक्टर अब बिग बॉस के घर में है।
 
उन्होंने कहा, मैं पहले उनका नाम नहीं लेना चाहती थी, बता दूं कि मैं उनका नाम लेने से पहले इतनी डरी हुई हूं कि मुझे भारत में आने से भी डर लगता है। क्योंकि ये लोग इतने पावरफुल हैं कि कुछ भी कर सकते हैं। मुझे नाम बताने में भी डर लगता है लेकिन मैं आज बताऊंगी। इसलिए क्योंकि आपने जो पब्लिसिटी और नाम बिग बॉस में उन्हें दिया वह उसे डिजर्व नहीं करते। उनका नाम है साजिद खान।
 
कनिष्का ने बताया, साल 2008 में रियलिटी शोज के दौरान उनकी मुलाकात साजिद खान से हुई थी, तब पैसे की तंगी थी और इसी वजह से वह सेलिब्रिटी का इंटरव्यू लिया करती थीं। इंटरव्यू के लिए ही साजिद खान को भी कॉल किया था, जिसके बाद उन्होंने मुझे नाडियाडवाला के ऑफिस में बुलाया था। 
 
एक्ट्रेस ने कहा, मुझे याद है कि मैंने उनका इंटरव्यू भी लिया था। वो मेरे करियर की शुरुआत थी। तब मैंने उनसे कहा कि सर मैं यहां अपना एक्टिंग करियर बनाने आई हूं। तो मुझे आपसे मिलना है। एक्टिंग के लिए अगर आप मेरी कुछ मदद कर सकते हैं या मूवी में मौका दे सकते हैं। फिर एक दो बार बाद करने के बाद उन्होंने मुझे मिलने के लिए बुलाया।
 
कनिष्का ने बताया, तब उन्होंने मुझे अपने घर में बुलाया। मुझे लगा कि हीरोइन बनना है, तो इतना रिस्क लेना पड़ेगा। जब मैं साजिद खान के रूम में उनसे बात करने गई तो उन्होंने मुझे खड़ा होने का कहा, फिर उन्होंने मेरा फिगर देखा और कहा कि तुम परफेक्ट हो, मैं एक फिल्म बनाने जा रहा हूं और उसमें दीपिका को ले रहा हूं। तुम्हारा फिगर अच्छा है तुम मेन लीड हीरोइन मैटेरियल हो, इसके बाद उन्होंने कहा कि मुझे तुम्हारा पेट देखना है। फिक्र मत करो मैं तुम्हें टच नहीं करूंगा। 
 
कनिष्का ने कहा, दिया और बाती हम शो के समय मेरी मुलाकात दोबारा से साजिद खान से हुई मुझे लगा कि वह बदल चुके होंगे और मैंने उनसे फिल्मों में रोल मांगा तब उन्होंने कहा कि तुम बहुत सिंपल लड़की हो, मुझे मेरी फिल्मों के लिए बोल्ड लड़की चाहिए। 
Edited by : Ankit Piplodiya
 

सम्बंधित जानकारी

House Arrest फेम एजाज़ खान पर रेप का आरोप, पुलिस पहुंची घर: मिला खाली

रूपाली गांगुली ने अनुपमा को बनाया हर भारतीय महिला की आवाज़, 5 कारण जिनसे वो सबकी चहेती बन गईं

बॉलीवुड चोरों की इंडस्ट्री है: नवाजुद्दीन का धमाका, खुलकर उगला गुस्सा

अजय देवगन की रेड 2 का बॉक्स ऑफिस पर धमाका, बिना एक्शन और गानों के भी दर्शकों को किया आकर्षित

अबीर गुलाल पर बैन से बौखलाए प्रकाश राज, बोले सरकार डराकर चुप कराना चाहती है

रेड 2 मूवी रिव्यू: रेड की परछाई में भटकी अजय देवगन की एक औसत फिल्म

बॉडीकॉन ड्रेस पहन पलक तिवारी ने फ्लॉन्‍ट किया कर्वी फिगर, लिफ्ट के अंदर बोल्ड अंदाज में दिए पोज

मोनोकिनी पहन स्विमिंग पूल में उतरीं राशि खन्ना, बोल्ड अदाओं से इंटरनेट पर मचाया तहलका

मोनालिसा ने फिर गिराई बिजलियां, जंप सूट में शेयर की सुपर हॉट तस्वीरें

जाट मूवी रिव्यू: सनी देओल का ढाई किलो का हथौड़ा और सॉरी बोल का झगड़ा

अगला लेख