दिशा पाटनी के पिता हुए धोखाधड़ी के शिकार, सरकारी आयोग में बड़ा पद दिलाने के नाम पर ठगे इतने लाख रुपए

WD Entertainment Desk
शनिवार, 16 नवंबर 2024 (11:10 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी इन दिनों अपनी हालिया रिलीज साउथ फिल्म 'कंगुवा' को लेकर सुर्खियों में हैं। इसी बीच दिशाके पिता को लेकर एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। एक्ट्रेस के पिता रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर जगदीश पाटनी ठगी का शिकार हो गए हैं। 
 
जगदीश पाटनी से पांच लोगों ने सरकारी आयोग में उच्च पद दिलाने के नाम पर कथित तौर पर 25 लाख रुपए की धोखाधड़ी की। एक्ट्रेस के पिता ने शुक्रवार शाम को बरेली कोतवाली पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
 
खबरों के अनुसार इस मामले पर कोतवाली पुलिस स्टेशन प्रभारी डीके शर्मा ने कहा, शिवेंद्र प्रताप सिंह, दिवाकर गर्ग, जूना अखाड़े के आचार्य जयप्रकाश, प्रीति गर्ग और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक धमकी और जबरन वसूली का मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने और कड़ी कार्रवाई करने की कोशिश की जा रही है।
 
शिकायत के अनुसार, बरेली के सिविल लाइन्स क्षेत्र के निवासी जगदीश पाटनी ने आरोप लगाया कि शिवेंद्र प्रताप सिंह ने उन्हें दिवाकर गर्ग और आचार्य जयप्रकाश से मिलवाया। आरोपी ने मजबूत राजनीतिक संबंध होने का दावा किया और जगदीश पाटनी को सरकारी आयोग में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष या इसी तरह का कोई प्रतिष्ठित पद दिलाने का आश्वासन दिया।
 
इसके बाद उन सबने कथित तौर पर जगदीश पाटनी से 25 लाख रुपए ले लिए - 5 लाख रुपए नकद और 20 लाख रुपए तीन अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर किए गए। शिकायत में कहा गया है कि जब तीन महीने तक कुछ भी नहीं हुआ, तो आरोपी ने ब्याज सहित पैसे लौटाने का वादा किया।
 
पुलिस ने कहा, जब जगदीश पाटनी ने अपने पैसे वापस मांगे, तो उन्होंने धमकियां देना शुरू कर दिया और आक्रामक व्यवहार करना शुरू कर दिया। जगदीश पाटनी ने आगे आरोप लगाया कि ठगों ने राजनीतिक संबंधों के अपने झूठे दावों को मजबूत करने के लिए अपने ही एक साथी को अधिकारी बनाकर उनसे मिलवाया, जिसका नाम हिमांशु था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

दिशा पाटनी के पिता हुए धोखाधड़ी का शिकार, सरकारी आयोग में बड़ा पद दिलाने के नाम पर ठगे इतने लाख रुपए

एक्टर बनने से पहले वीजे थे आदित्य रॉय कपूर, बचपन में बनना चाहते थे क्रिकेटर

मटका के साथ नोरा फतेही ने किया तेलुगु डेब्यू, एक्ट्रेस ने शूटिंग सेट से शेयर किया बीटीएस वीडियो

Indian Idol 15 : सबसे कम उम्र की कंटेस्टेंट रागिनी शिंदे हुईं टॉप 15 से बाहर, बादशाह को आया गुस्सा

Bigg Boss 18 में एंट्री करते ही दिग्विजय राठी की पर्सनल लाइफ में आया भूचाल, गर्लफ्रेंड ने किया ब्रेकअप का ऐलान

सभी देखें

जरूर पढ़ें

भूल भुलैया 3 मूवी रिव्यू: हॉरर और कॉमेडी का तड़का, मनोरंजन से दूर भटका

सिंघम अगेन फिल्म समीक्षा: क्या अजय देवगन और रोहित शेट्टी की यह मूवी देखने लायक है?

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म समीक्षा: टाइटल जितनी नॉटी और फनी नहीं

जिगरा फिल्म समीक्षा: हजारों में एक वाली बहना

Devara part 1 review: जूनियर एनटीआर की फिल्म पर बाहुबली का प्रभाव

अगला लेख
More