दिशा पाटनी की हालिया रिलीज़ हुई फिल्म 'बागी 2' ने बॉक्स-ऑफिस पर धमाल मचाई हुई है। हालांकि इसमें सबसे ज़्यादा टाइगर श्रॉफ के एक्शन को पसंद किया गया है। अहमद खान द्वारा निर्देशित इस फिल्म में दिशा की क्यूटनेस गज़ब ढा रही है। दिशा अपनी सक्सेस से बहुत खुश हैं, लेकिन एक ऐसा भी समय था जब उन्होंने बहुत स्ट्रगल किया था।
दिशा पाटनी तब भी चर्चा में आई थीं जब उनकी पहली फिल्म 'एमएस धोनी: एन अनटोल्ड स्टोरी' रिलीज़ हुई थी। इसमें दिशा का छोटा, लेकिन दमदार रोल था। तब दिशा ने अपने जीवन एक बारे में इतनी खुलकर बात नहीं की थी जितनी अब की है। हाल ही में उन्होंने बॉलीवुड में करियर की अपने स्ट्रगल की कहानी सुनाई।
एक इंटरव्यू के दौरान दिशा ने खुलासा किया कि 'एमएस धोनी' के पहले भी उन्हें एक फिल्म के लिए साइन किया था, लेकिन बाद में उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया गया और दूसरी एक्ट्रेस को जगह दे दी गई। दिशा ने कहा कि फिल्म की शुरुआत होने ही वाली थी और उन्होंने मेरी जगह किसी और को ले लिया। यह मेरी लांच फिल्म थी, लेकिन सब कुछ किसी कारण के लिए होता है। मैंने जल्दी सीख लिया था कि रिजेक्शंस आपको मज़बूत बनाते हैं।
दिशा ने आगे बताया कि उनके मुंबई में शुरुआती दिनों में खुद को बहुत अकेला पाती थीं। मुंबई उनके लिए नया शहर था जहां वे किसी को नहीं जानती थीं। यह काफी मुश्किल था। दिशा ने बताया कि मैं अकेली रहती और अपना खर्चा खुद चलाती थी। मैंने कभी अपने परिवार से पैसे नहीं मांगे। मैं थोड़े से रुपए लेकर मुंबई आई थी और एक समय बाद मेरे पास कुछ नहीं बचा था।
मैं बहुत ऑडिशन देती थी, ज्यादातर टीवी विज्ञापनों के लिए क्योंकि मुझे चिंता रहती थी कि अगर मुझे काम नहीं मिला, तो मैं अपने घर का किराया कैसे दूंगी।