सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' में दिशा परमार ने लिया नया अवतार

Bade Achhe Lagte Hain 2
WD Entertainment Desk
शनिवार, 12 नवंबर 2022 (17:51 IST)
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के सबसे पसंदीदा शो 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' ने अपनी दिलचस्प कहानी से दर्शकों को बांधे रखा है। वक्त के साथ राया (राम और प्रिया) की ज़िंदगी में काफी उतार-चढ़ाव आया है और अब यह शो एक बार फिर दर्शकों का ध्यान आकर्षित करने के लिए तैयार है।

 
एक एक्टर अपने किरदार में उतरने के लिए अलग-अलग लुक के साथ प्रयोग करता है, और उस पर कड़ी मेहनत करता है। हाल के एपिसोड्स में इस शो के फैंस कुछ खास पलों का हिस्सा रहे हैं, जहां राम (नकुल मेहता) और प्रिया (दिशा परमार) के बीच सबकुछ ठीक लग रहा था, जहां वो फिर साथ आ गए थे। 
 
लेकिन जैसे ही सबकुछ ठीक होने लगता है, तब एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में राम और प्रिया का एक्सीडेंट हो जाता है, जिससे राम अपनी याददाश्त खो देता है! अब आने वाले एपिसोड में दर्शक इस शो में एक खास ट्विस्ट देखेंगे, जहां प्रिया एक बिल्कुल नए अवतार में सभी को चौंका देंगी।
 
राम कुछ साल पहले वापस लौट चुका है और प्रिया और पीहू के बारे में भूल चुका है। ऐसे हालातों में भी प्रिया राम के लिए फिक्रमंद है और राम की ज़िंदगी के ऐसे मुश्किल दौर में उनका साथ देने के लिए तैयार है, लेकिन कुछ परिस्थितियों के चलते वो ऐसा नहीं कर पाती है। इस बीच, प्रिया एक ऐसा उपाय सोचेगी, जहां वो राम के साथ रहकर उसे नंदिनी के शातिर इरादों से बचा सकती है। इसके लिए वो लवली नाम से वेश बदलकर एक मीटिंग के लिए राम के ऑफिस में आएंगी! प्रिया की असलियत से अनजान राम, क्या उसे अपनी नई पीए के रूप में नौकरी पर रख लेंगे?
 
इस शो में अपने नए लुक को लेकर दिशा परमार बताती हैं, प्रिया राम के सामने जाने का मौका ढूंढ रही है क्योंकि जैसा कि सभी जानते हैं वो प्रिया और पीहू को भूल चुका है। प्रिया को इसलिए फिक्र है क्योंकि डॉक्टरों ने कहा है कि यदि राम अचानक प्रिया को अपने सामने देखेगा तो इसका उस पर असर हो सकता है। 
 
उन्होंने कहा, सैंडी की मदद से अब उसे राम के सामने जाने का रास्ता मिल गया है और वो राम की पीए के रूप में वेश बदलकर उसके सामने जाती है। चूंकि प्रिया को इन सब की आदत नहीं है, इसलिए ना तो उसकी आवाज बदली है, ना उसका बर्ताव; प्रिया अब भी प्रिया है।
 
अपने नए लुक को लेकर दिशा अपना व्यक्तिगत अनुभव बताते हुए कहती हैं, मुझे यह काफी पसंद आ रहा है। जब भी आप एक एक्टर के रूप में कुछ नया आजमाते हैं, तो यह एक ताजा हवा के झोंके की तरह होता है। प्रिया और लवली के बीच सबसे बड़ा फर्क यह है कि लवली इसमें शूज़ पहने नजर आएंगी जबकि प्रिया ऐसा नहीं करती, लेकिन दिशा अपनी निजी जिंदगी में इन्हें पसंद करती हैं। मैं काफी समय से कुछ नया आज़माने का इंतजार कर रही थी और मुझे यकीन है कि यह बड़ा मजेदार होगा। मैं उम्मीद करती हूं कि फैन्स हमेशा की तरह मुझे अपना प्यार देते रहेंगे।
Edited By : Ankit Piplodiya 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

कॉमेडी का तड़का लगाने फिर आ रहे कपिल शर्मा, इस दिन से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3

बिपाशा बसु का बढ़ा वजन देख शॉक्ड हुए फैंस, यूजर्स बोले- ये मेरी अनुराधा नहीं हो सकतीं...

जाह्नवी कपूर का विंटेज लुक, ब्लैक ब्यूटी बन मचाया इंटरनेट पर तहलका

टॉपलेस होकर तारा सुतारिया ने बढ़ाया इंटरनेट का तापमान, पर्दे में लिपट कराया बोल्ड फोटोशूट

राजेश रोशन नहीं बनना चाहते थे संगीतकार, अमिताभ बच्चन को दिया था पहली बार गाने का मौका

सभी देखें

जरूर पढ़ें

किशोर कुमार का दिल टूटा, मिथुन ने मौका लपका: योगिता बाली के प्यार की इस दास्तां में है बॉलीवुड ड्रामा का पूरा तड़का

कियारा का बिकिनी लुक देख फैंस के छूटे पसीने, War 2 में दिखाया हॉटनेस और परफेक्ट फिगर का जलवा

रेखा से तथाकथित शादी, 3 टूटे रिश्ते और अधूरी फिल्म: विनोद मेहरा की जिंदगी की अनकही कहानी

वायरल गर्ल मोनालिसा का मॉडर्न लुक देख खुली रह जाएंगी आंखें, डायमंड ज्वेलरी पहन कराया फोटोशूट

ब्लैक डीपनेक ड्रेस में तमन्ना भाटिया का बोल्ड अंदाज, देखिए तस्वीरें

अगला लेख