Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आशुतोष गोवारिकर के बेटे कोणार्क शादी के बंधन में बंधे, नियति कनकिया संग लिए सात फेरे

Advertiesment
हमें फॉलो करें Ashutosh Gowariker's daughter's wedding

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 3 मार्च 2025 (11:09 IST)
प्रसिद्ध फिल्म निर्माता आशुतोष गोवारिकर और सुनीता गोवारिकर के बेटे कोणार्क गोवारिकर ने कनकिया बिल्डर्स के राकेश बाबूभाई कनकिया की बेटी नियति कनकिया से मुंबई में एक भव्य समारोह में शादी रचा ली है। दोनों की शादी में कई बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की।
 
शादी का जश्न 28 फरवरी को पारंपरिक हल्दी समारोह से शुरू हुआ और 1 मार्च को संगीत समारोह के साथ जारी रहा, जिसमें परिवार और करीबी दोस्तों ने हिस्सा लिया। इन समारोहों ने हंसी, संगीत और भावनाओं से भरी इस शानदार शादी के लिए माहौल तैयार किया।
 
Ashutosh Gowariker's daughter's wedding
विवाह समारोह बेहद भव्य था, जिसमें खूबसूरत सजावट और शानदार आयोजन स्थल ने जोड़े की प्रेम कहानी को और खास बना दिया। इस मौके पर पारंपरिक रीति-रिवाजों और आधुनिक भव्यता का खूबसूरत संगम देखने को मिला, जिससे यह शादी यादगार बन गई।
 
कोणार्क और नियति ने अपने प्रियजनों की उपस्थिति में खुशी और उत्साह के साथ विवाह की शपथ ली। इसके बाद एक शानदार स्वागत समारोह हुआ, जिसमें स्वादिष्ट व्यंजन, लाइव परफॉर्मेंस और भावनात्मक भाषणों के जरिए इस खास दिन का जश्न मनाया गया।
 
Ashutosh Gowariker's daughter's wedding
शादी के रिसेप्शन में शाहरुख खान, आमिर खान, रितिक रोशन, राज ठाकरे, एकनाथ शिंदे, अभिषेक बच्चन, जया बच्चन, अनुपम खेर, चंकी पांडे और साजिद खान सहित कई प्रसिद्ध हस्तियां शामिल हुईं।
 
आशुतोष गोवारिकर के बेटे कोणार्क अमेरिका के बोस्टन स्थित एमर्सन कॉलेज से फिल्म निर्देशन और फिल्मिंग में ग्रेजुएट हैं। उन्होंने 2013 में बौतर अस्टिेंट डायरेक्टर फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। कोणार्क 'तुलसीदास जूनियर' को को-प्रोड्यूस भी कर चुके हैं। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Oscars 2025 : अनोरा ने 5 अवॉर्ड्स अपने नाम किए, एड्रियन ब्रॉडी बने बेस्ट एक्टर, देखिए विनर्स की पूरी लिस्ट