Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अपनी पसंदीदा शैली के साथ टेलीविजन पर वापसी करेंगी दीपानिता शर्मा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Dipannita Sharma
, शुक्रवार, 4 दिसंबर 2020 (10:50 IST)
फिल्मों और टीवी शो में अपनी पॉवर पैक्ड परफॉर्मेंस से दर्शकों को इम्प्रेस करने के बाद, बहुमुखी अभिनेत्री दीपानिता शर्मा अब अपनी पसंदीदा शैली 'थ्रिलर' के साथ टेलीविजन पर कमबैक करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। दिपानिता, स्टार प्लस की आगामी सीमित श्रृंखला 'रुद्रकाल' में एक डीसीपी अधिकारी की पत्नी गायत्री चित्तौड़ा की भूमिका में दिखाई देंगी।


अभिनेत्री दीपानिता शर्मा इस क्राइम इन्वेस्टिगेटिव थ्रिलर ड्रामा सीरीज में काम करने के लिए अपने उत्साह को साझा करते हुए कहती हैं, यह क्राइम इन्वेस्टिगेटिव थ्रिलर ड्रामा सीरीज हमेशा से मेरी पसंदीदा शैली है और यही इसका मुख्य कारण है, जिसके चलते मैं रुद्रकाल का हिस्सा होने को लेकर खुश हूं। 
 
Dipannita Sharma
उन्होंने कहा, वर्षों से, मैंने एक ही शैली के लिए कई फिल्में की हैं और अब यह शैली मेरी ताकत बन गई है। यह एक ऐसी चीज है जो मुझे काम करने के लिए खुश और उत्साहित करती है। माना जाए तो रुद्रकाल टीवी की पहली सीमित श्रृंखला है, जिसमें मैंने अपने करियर में काम किया है। साथ ही मैं खुद को धन्य मानती हूं कि पोस्ट लॉकडाउन मैं एक ऐसे प्रोजेक्ट का हिस्सा हूं, जो एक विशिष्ट अवधारणा, भूमिका और शैली को लेकर मुझे उत्साहित करता है।
 
Dipannita Sharma
दशमी प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित, नई क्राइम इन्वेस्टिगेटिव थ्रिलर ड्रामा सिरीज़ रुद्रकाल की कहानी एक ईमानदार आईपीएस ऑफिसर, डीसीपी रंजन चित्तौड़ पर आधारित है जो अपने पूर्व मेंटर की हत्या और उसके पीछे हुई साजिश की जांच में पूरी निष्ठा से लगा है। 
 
इस शो में भानु उदय गोस्वामी डीसीपी रंजन चितौड़ और रुद्राक्ष जैसवाल (अंशुमान चतौड़) के रूप में नज़र आएंगे जबकि दीपानिता शर्मा, गायत्री की अहम भूमिका निभाएंगी।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Bicchoo Ka Khel: दिव्येंदु शर्मा को मिल रही जबरदस्त प्रतिक्रिया; टॉप 3 पर सीरीज