बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा दीप्ति नवल को रविवार को मनाली में दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद उन्हें कार्डियक एंबुलेस से मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मंगलवार को फोर्टिस हॉस्पिटल में उनकी एंजियोप्लास्टी हुई। डॉक्टरों का कहना है कि अब उनकी हालत स्थिर है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, फोर्टिस अस्पताल के कार्डियक डिपार्टमेंट के हेड कार्डियक सर्जन डॉक्टर आरके जैसवाल ने बताया कि रविवार की दोपहर को मनाली में दीप्ति को दिल का दौरा पड़ा था।
जिसके बाद उनके लिए मोहाली से एक कार्डियक एंबुलेंस और डॉक्टर को भेजा गया। वह रात को करीब 1 बजे मोहाली के अस्पताल पहुंची। इसके बाद रात को 2 बजे उनका ऑपरेशन हुआ और स्टेंट डाला गया। तब जाकर दीप्ति को राहत मिल पाई।
गौरतलब है कि दीप्ति का घर मुंबई के अलावा मनाली में भी है। काफी समय से वह अपने मनाली वाले घर में ही रह रही हैं। हालांकि, वह सोशल मीडिया के जरिए लगातार अपने फैंस के साथ जुड़ी हुई हैं।
दीप्ति के फिल्म करियर की बात करें तो उन्होंने 1978 में रिलीज हुई फिल्म जुनून से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह हम पांच, चश्मे बद्दूर, अंगूर, होली, घर हो तो ऐसा, बैंग बैंग और तेवर जैसी फिल्मों का भी हिस्सा बनीं।
दीप्ति को पिछली बार 2016 में रिलीज हुई गर्थ डेविस के निर्देशन में बनी फिल्म 'लॉयन' में देखा गया था। इसके अलावा वह पिछले साल रिलीज हुई अमेजन प्राइम की वेब सीरीज मेड इन हेवन में कैमियो रोल में दिखी थीं।