कुछ दिनों पहले ही खबर फैली थी कि संजय लीला भंसाली की भव्य फिल्म 'पद्मावती' के लिए दीपिका पादुकोण को फिल्म के दोनों पुरुष कलाकारों की तुलना में ज़्यादा भुगतान किया गया है। अब इसे गलत बताया जा रहा है।
एक सूत्र ने बताया कि यह जानकारी झूठी है। कोई नहीं जानता कि यह अफवाह किस ने लीक की क्योंकि इसमें कोई सच्चाई नहीं है। दूसरी बात, कोई प्रोफेशनल अपने फिल्म की पेमेंट की चर्चा इस तरफ खुल कर नहीं करता और वह भी अपने को-स्टार्स से कम वेतन को लेकर तो बिलकुल नहीं।
सूत्रों ने यह भी कहा कि रणवीर सिंह और शाहिद कपूर दोनों ही संजय भंसाली से कितना भी पेमेंट लेने को स्वीकार कर लेते, चाहे वह दीपिका के पेमेंट से कम ही क्यों ना हो, लेकिन यह खबर सच नहीं है। एक तर्क दिया गया था कि दीपिका को ज़्यादा पेमेंट मिलना चाहिए क्योंकि वह पद्मावती में टाइटल का रोल निभा रही हैं, फिर तो गजनी में, प्रदीप रावत जिन्होंने शीर्षक भूमिका निभाई थी, उन्हें आमिर खान से ज्यादा भुगतान किया जाना चाहिए था।