Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' के लिए दीपिका पादुकोण ने ली इतने करोड़ रुपए फीस!

Advertiesment
हमें फॉलो करें Shahrukh Khan
, शनिवार, 7 नवंबर 2020 (17:57 IST)
यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म 'पठान' इन दिनों काफी चर्चा में हैं। खबरें है कि फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम मुख्य किरदारों में नजर आने वाले हैं। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही इस फिल्म को एक जबरदस्त एक्शन-थ्रिलर फिल्म के रूप में दर्शकों के सामने पेश करने की तैयारी है।

 
बताया जा रहा है कि फिल्म का अच्छा-खास बजट तैयार किया गया है। इसी बीच अब दीपिका की फीस को लेकर बड़ी खबर आई है। खबरों के अनुसार दीपिका ने 'पठान' के लिए करीब 14-15 करोड़ रुपए फीस ली है। जिसकी शूटिंग वह अगले साल से शुरू करेंगी। 
 
Shahrukh Khan
इससे पहले जॉन अब्राहम की फीस को लेकर कहा गया था कि उन्हें करीब 20 करोड़ रुपए फीस दी जा रही है। फिल्म में जॉन को एक दमदार खलनायक की भूमिका में देखा जाने वाला है। जिसके लिए उन्हें 60 दिनों तक शूट करना होगा।
 
Shahrukh Khan
रिपोर्ट्स के अनुसार, 'पठान' को तैयार करने के लिए करीब 200 करोड़ रुपये का बजट तैयार हुआ है। इसमें फिलहाल शाहरुख खान की फीस शामिल नहीं है। यह बॉलीवुड की अब तक की सबसे महंगी एक्शन फिल्मों में से एक मानी जा रही है। इसे YRF की सबसे महत्वकांक्षी फिल्म बनाने की योजना है। ऐसे में आदित्य ने दीपिका और जॉन द्वारा मांगी गई फीस पर दोबारा विचार करना भी जरूरी नहीं समझा। 
 
वहीं, 2018 के बाद यह शाहरुख खान की कमबैक फिल्म साबित होगी। ऐसे में प्रोडक्शन हाउस स्क्रीन पर उनकी वापसी को लेकर किसी भी तरह का समझौता नहीं करना चाहता। फिल्म की शूटिंग इसी महीने से शुरू होने वाली है। जबकि इसे 2021 की दीवाली पर रिलीज किया जा सकता है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Bigg Boss 14 : स्पेशल गेस्ट बनकर पहुंचेंगी सुरभी चंदना, कविता कौशिक की भी घर में होगी दोबारा एंट्री