भारत में दिन-प्रतिदिन हॉलीवुड फिल्मों का क्रेज बढ़ता जा रहा है और बड़े बजट की हॉलीवुड मूवीज़ अब यहां पर शानदार व्यवसाय करने लगी हैं। सिर्फ मेट्रोज़ ही नहीं बल्कि छोटे शहरों में भी अब इन फिल्मों को दर्शक मिलने लगे हैं। हाल ही में 'अवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर' प्रदर्शित हुई थी और इस फिल्म ने बेहतरीन कलेक्शन किया था। अब बारी डेडपूल 2 की है।
18 मई को डेडपूल 2 का प्रदर्शन हुआ और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन शुरुआत की। पहले दिन फिल्म ने 11.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म 2000 स्क्रीन्स में प्रदर्शित की गई है।
अवेंजस इन्फिनिटी वॉर के कलेक्शन से डेडपूल 2 के कलेक्शन की तुलना इसलिए नहीं की जा सकती है क्योंकि दोनों फिल्मों का मिजाज अलग है। अवेंजर्स में बच्चों के लिए भी काफी मसाला था जबकि डेडपूल 2 वयस्कों के लिए है। इसलिए इसे कम दर्शक मिले हैं।
पहले दिन के शानदार प्रदर्शन के बाद पूरी उम्मीद है कि फिल्म पहले वीकेंड पर 35 करोड़ रुपये के आसपास का कलेक्शन कर सकती है।