Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लंबे दांतों की वजह से दर्शील सफारी का उड़ता था मजाक, लेकिन उसी वजह से मिली थी तारे जमीन पर

Advertiesment
हमें फॉलो करें Darsheel Safary Birthday

WD Entertainment Desk

, रविवार, 9 मार्च 2025 (11:38 IST)
आमिर खान की फिल्म 'तारे जमीन पर' में नजर आया छोटा सा बच्चा दर्शील सफारी आज 28 साल के हो गए हैं। इस फिल्म ने दर्शील को रातोंरात स्टार बना दिया था। इस फिल्म के बाद दर्शील ने कई प्रोजेक्ट में काम किया लेकिन आज भी लोग उन्हें 'तारें जमीन पर' की वजह से ही जानते हैं।
 
एक इंटरव्यू के दौरान दर्शील ने बताया था कि जिस वजह से उन्हें स्कूल में चिढ़ाया जाता था उसी कारण उन्हें 'तारे जमीन पर' मिली थी। बचपन में उनके साथ वैसा ही कुछ होता था, जैसा ईशान के साथ मूवी में हुआ करता था।
 
Darsheel Safary Birthday
दर्शील सफारी ने बताया था कि जब वह स्कूल में थे तो उनके दांतों के लिए उन्हें परेशान किया जाता था। हालांकि, यह उनके दांत ही थे जिसने उन्हें वह फिल्म दिलाई जिसके लिए वह सबसे ज्यादा जाने जाते हैं। 
 
दर्शील ने कहा था, मेरी हाइट, मेरे दांत, मतलब हर चीज के लिए स्कूल में मेरा मजाक उड़ाया गया है। मेरे दांत मानो 1 किलोमीटर बाहर निकले हुए थे। यह सब किसी कारण से होता है। वो सब हुआ और फिर उन दांतों की वजह से मुझे फिल्म मिल गई। 
 
Darsheel Safary Birthday
उन्होंने कहा, इस फिल्म से मुझे कई चीजें सीखने को मिली। मैं एक अलग तरह का सेंसिटिव बच्चा था। हर चीज मुझे दुख पहुंचाती थी। जब आप एक अभिनेता बन जाते हैं, तो आपको शोर को शांत करना होता है, लेकिन पूरी तरह से नहीं। आपको यह जानना होगा कि क्या वास्तविक है या क्या नहीं। 
 
बता दें कि दर्शील ने बम बम बोले, जोकोमोन और मिडनाइट्स चिल्ड्रन जैसी फिल्मों में भी काम किया है। दर्शील ने फिल्मों के अलावा झलक दिखला जा, कॉमिडी नाइट्स बचाओ और बटरफ्लाइज जैसे टीवी शोज में भी काम किया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुगल ए आजम के निर्माण में के. आसिफ को करना पड़ा था काफी दिक्कतों का सामना, 10 साल में बनी थी फिल्म