फिल्म पद्मावत पर अब तक जितने भी विवाद हुए सभी फिल्म की रिलीज़ के बाद बाद थम गए। फिल्म की कहानी, डायरेक्शन, किरदार, एक्टिंग, सेट, बजट सभी कुछ बेहद अलग था। फिल्म ने ना केवल जनता से बल्कि क्रिटिक्स से भी तारीफ बटोरी हैं। फिल्म का परफॉर्मेंस बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार रहा। साथ ही रणवीर सिंह को उनका नेगेटिव किरदार होने के बावजूद प्रसिद्धी मिल रही है।
रणवीर सिंह की इस बेहतरीन परफॉर्मेंस पर दर्शकों ने उनका नेगेटिव रोल भूल उनका टैलेंट देखा। अब तक किसी नेगेटिव किरदार को इतना सराहा नहीं गया जितना अलाउद्दीन खिलजी के किरदार को सराहा गया। अब इसे किरदार के लिए रणवीर को इस वर्ष का दादा साहब फालके उत्कृष्टता पुरस्कार से सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार भी मिला है।
दादा साहब फालके उत्कृष्टता पुरस्कार कमिटी ने सोशल मीडिया रणवीर सिंह के लिए लिखा कि हम आपको यह सूचना देते हुए बहुत आनंदित महसूस कर रहे हैं कि आपको पद्मावत में यादगार भूमिका निभाने के लिए इस वर्ष दादा साहब फालके उत्कृष्टता पुरस्कार 2018 के लिए चुना गया है।
इसके पहले रणवीर को इस किरदार के लिए दो अवॉर्ड और मिल चुके हैं। रणवीर की भूमिका, उनका किरदार में ढल जाना और पूरी फिल्म में अपने किरदार का अहसास बनाए रखना आसान बात नहीं। रणवीर के अलावा, दीपिका और शाहिद के किरदारों को भी बहुत तारीफें मिली है। संजय लीला भंसाली की मेहनत सफल हुई।