Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क्रूज ड्रग्स पार्टी केस : आर्यन खान की कोर्ट में फिर होगी पेशी, क्या मिलेगी जमानत?

हमें फॉलो करें क्रूज ड्रग्स पार्टी केस : आर्यन खान की कोर्ट में फिर होगी पेशी, क्या मिलेगी जमानत?
, सोमवार, 4 अक्टूबर 2021 (13:20 IST)
मुंबई से गोवा जा रही क्रूज में पकड़ी गई ड्रग्स पार्टी में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान बुरी तरह फंस गए हैं। एनसीबी की टीम उनसे लगातार पूछताछ कर रही है। इस पूछताछ के दौरान आर्यन ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए है।

 
बीते दिन एनसीबी की टीम ने घंटों पूछताछ के बाद आर्यन खान को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से आर्यन को एक बार फिर 24 घंटे के लिए एनसीबी की हिरासत में भेज दिया था। 
 
सोमवार को एनसीबी की टीम आर्यन खान को लेकर मेडिकल जांच के लिए अस्पताल लेकर पहुंची है। इसके बाद आर्यन को कोर्ट के सामने दोबारा पेश किया जाएगा। इस दौरान आर्यन खान टीशर्ट और ब्लू जैकेट पहन रखी थी और चेहरे पर मास्क लगा हुआ था। अब देखना होगा कि क्या आज आर्यन को कोर्ट से जमानत मिलती है या फिर एनसीबी रिमांड की मांग करती है।
 
बताया जा रहा है कि पूछताछ के दौरान आर्यन खान बुरी तरह टूट गए है। वह लगातार रो रहे हैं। पूछताछ के दौरान आर्यन ने खुलासा किया कि वह पिछले 4 सालों से ड्रग्स का सेवन कर रहे हैं। आर्यन खान न सिर्फ भारत बल्कि दुबई, यूके और अन्य कई देशों में भी ड्रग्स का सेवन कर चुके हैं। 
 
आर्यन खान के खिलाफ एनडीपीसी की 8सी, 20बी, 27 और 35 की धारा में केस दर्ज किया गया है। आर्यन खान पर ड्रग्स खरीदने बेचने का आरोप है। इसके अलावा उनके पास से 5 ग्राम एमडी, 13 ग्राम कोकिन और 21 ग्राम चरस और एमडीएमए की 22 गोलियां बरामद की गई है। आर्यन खान से 1.33 लाख रुपए कैश भी बरामद किया गया है। 
 
बता दें कि मुंबई से गोवा जाने वाले एक क्रूज में रेव पार्टी चल रही थी। कॉर्डेलिया द इंप्रेस नाम के क्रूज में चल रही इस रेव पार्टी में ड्रग्स और डीजे का आयोजन किया गया था। शनिवार-रविवार की दरमियानी रात को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने इस पर रेड मारी और 8 लोगों को हिरासत में लिया था, जिसमें आर्यन खान का नाम भी शामिल था।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुंबई में किया गया नट्टू काका का अंतिम संस्कार, जेठालाल भी पहुंचे अंतिम विदाई देने