कोरोना वायरस ने दुनिया भर में दहशत फैला रखी है। चीन से शुरू हुआ ये वायरस अब भारत तक पहुंच गया है। इस वायरस के डर का असर बॉलीवुड के कलाकारों पर भी दिख रहा है। कई कलाकारों ने कोरोना वायरस के चलते अपने बने-बनाए प्लान को बदल दिया है। बॉलीवुड स्टार्स अपने फैंस को भी इस वायरस से सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं।
अनुष्का शर्मा ने इंस्टा स्टोरी में फैंस को बताया कि कोरोना वायरस से बचने के लिए वह क्या-क्या सावधानी बरत सकते हैं।
सनी लियोनी ने अपने पति के साथ मास्क पहने हुए तस्वीर शेयर कर लिखा, 'जो आपके आस-पास क्या हो रहा है, इससे आप अनजान मत रहिए या ये मत सोचिए कि कोरोन वायरस आपको प्रभावित नहीं कर सकता है। स्मार्ट बनिए और सेफ रहिए।'
परिणीति चोपड़ा ने भी मास्क से साथ अपनी तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, ये दुखद है, लेकिन मुझे लगता है कि अब यही स्थिति है। सुरक्षित रहें।
सलमान खान ने भी अपने फैंस को सलाह देते हुए लिखा, 'नमस्कार। हमारी सभ्यता में नमस्ते और सलाम है। जब कोरोना वायरस खत्म हो जाए तो ही हाथ मिलाओ और गले लगाओ।'
आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने भी अपने इंसाटग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कोरोना वायरस को लेकर चिंता जाहिर की है। उन्होंने लिखा, जब दिल्ली पहुंची तो हर कोई मास्क पहने हुए नजर आया जिसे देखकर मैं हैरान रह गईं। ये देखना मेरे लिए बेहद डिस्टर्बिंग था। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में दंगे हुए हैं। ऐसे में तो दुआओं और प्रार्थनाओं से ही चीजें ठीक हो सकती हैं, ये मेरी उम्मीद है।
अनुपम खेर ने भी सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि कोरोना वायरस से भय का माहौल है ऐसे में एक-दूसरे से हाथ मिलाने के बजाए ट्रेडिशनल भारतीय तरीके से नमस्ते करते हुए एक-दूसरे को ग्रीट करें। ताकि आपको किसी और के हाथ से इनफेक्शन ना हो।
दुनियाभर में तेजी से फैल रहे संक्रमण को देखते हुए कई सितारों ने अपनी फिल्मों की शूटिंग को रीशेड्यूल कराने के अलावा, कई शहरों की यात्राओं और फिल्मों के प्रमोशन को भी रद्द कर दिया है। दीपिका पादुकोण ने पेरिस फैशन वीक में जाना कैंसल कर दिया है। वहीं हाल ही में उर्वशी रौतेला ने ग्रीस में अपने एक कार्यक्रम को रद्द कर दिया है।