Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia

आज के शुभ मुहूर्त

(तृतीया तिथि)
  • तिथि- ज्येष्ठ कृष्ण तृतीया
  • शुभ समय- 6:00 से 7:30, 12:20 से 3:30, 5:00 से 6:30 तक
  • जयंती/त्योहार/व्रत/मुहूर्त- बुधास्त, केवट जयंती, अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस
  • राहुकाल-दोप. 1:30 से 3:00 बजे तक
webdunia

'लाल सिंह चड्ढा' की रिलीज के बाद आमिर खान पर लगा धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप, शिकायत दर्ज

Advertiesment
हमें फॉलो करें aamir khan
, शनिवार, 13 अगस्त 2022 (10:56 IST)
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' रिलीज के बाद से ही विवादों में घिर गई है। फिल्म का रिलीज से पहले भी जमकर विरोध किया जा रहा था। सोशल मीडिया पर काफी समय से बायकॉट लाल सिंह चड्ढा ट्रेंड कर रहा था।

 
वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के बाद आमिर खान के खिलाफ शिकायत दर्ज हो गई है। खबरों के अनुसार दिल्ली के एक वकील ने आमिर खान के खिलाफ शिकायत की है। आमिर के अलावा फिल्म के निर्देशक अद्वैत चंदन और पैरामाउंट पिक्चर प्रोडक्शन हाउस के नाम भी वकील ने लिए हैं।
 
aamir khan
वकील ने शिकायत में कहा है कि फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में भारतीय सेना और हिन्दुओं की भावनाओं को आहत किया है। वकील का नाम विनीत जिंदल है। विनीत ने दिल्ली पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है कि फिल्म में कई आपत्तिजनक कंटेंट हैं। 
 
वह आमिर खान, निर्देशक अद्वैत चंदन और पैरामाउंट पिक्चर्स प्रोडक्शन हाउस के खिलाफ आईपीसी की धारा 153, 153ए, 298 और 505 के तहत FIR दर्ज करवाना चाहते हैं। 
 
aamir khan
अपनी शिकायत में विनीत जिंदल ने लिखा, विवादित ‍फिल्म लाल सिंह चड्ढा के मेकर्स ने फिल्म की कहानी कुछ इस आधार पर बनाई है जिसमें दिखाया गया है कि एक मेंटली चैलेंज्ड शख्स को कारगिल युद्ध में लड़ने के लिए भारतीय सेना में भर्ती कर लिया जाता है।यह बात सभी जानते हैं कि कारगिल के युद्ध को लड़ने के लिए भारत के बेस्ट जवानों को भेजा गया था।
 
उन्होंने लिखा, कड़ी ट्रेनिंग के बाद सेना के इन जवानों ने यह युद्ध लड़ा था। लेकिन फिल्म के मेकर्स ने जानबूझकर इस सिचुएशन को भारतीय सेना को बदनाम करने वाला बनाया है। उन्होंने ‍फिल्म के एक सीन पर भी आपत्ति जताई है। वकील का दावा है कि फिल्म में एक सीन है जहां पाकिस्तान का एक सैनिक लाल सिंह चड्ढा के किरदार से कहता है- 'मैं नमाज पढ़ता हूं और दुआ करता हूं, लाल, तुम ये क्यों नहीं करते हो?' इसपर लाल सिंह चड्ढा जवाब देता है- 'मेरी मां कहती है ये सब पूजा पाठ मलेरिया है। इससे दंगे होते हैं।'
 
बता दें कि 'लाल सिंह चड्ढा' हॉलीवुड की ऑस्कर विनिंग फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' का हिन्दी रीमेक है। फिल्म में आमिर के अलावा करीना कपूर, मोना सिंह और नागा चैतन्य अहम किरदार में हैं। इस फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नशे में चूर संजय दत्त जब श्रीदेवी के कमरे में घुस गए थे!