अनन्या पांडे के पापा ने किया पूजा संग फ्लर्ट, मजेदार अंदाज में हुई 'ड्रीम गर्ल 2' के ट्रेलर रिलीज डेट की घोषणा

WD Entertainment Desk
शनिवार, 29 जुलाई 2023 (15:47 IST)
Dream Girl 2 trailer date out: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' को लेकर चर्चा जोरों पर है। फिल्म से आयुष्मान खुराना का पूजा का बहुप्रतिक्षित लुक फैंस को एक शानदार ट्रीट दे चुका है। अब मेकर्स ने ट्रेलर की रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया है। फिल्म की एक्ट्रेस अनन्या पांडे और चंकी पांडे ने मिलकर एक मजेदार वीडियो के साथ इस बात का एलान किया है जो आपको खूब हंसाएगा।
 
मेकर्स द्वारा हाल ही में जारी की गई इस मजेदार क्लिप में, चंकी पांडे, जो अपने कमाल के सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए जाने जाते हैं, पूजा के चक्कर में फंसते हुए दिखाई दे रहे हैं और इस दौरान पूजा से बात करते हुए उनके चेहरे की चमक और दिल की धड़कन दोनों बढ़ जाती है। 
 
वहीं, वीडियो में अनन्या, पूजा की तरह ज्यादा स्क्रीन टाइम न दिए जाने पर अपनी निराशा जाहिर करती है। अनन्या इस पर रिएक्ट करते हुए अपने पापा से फिल्म के प्रोडक्शन हाउस, बालाजी टेलीफिल्म्स को तुरंत फोन करने के लिए कहती दिखती हैं। ये सिचुएशन तब और भी मज़ेदार हो जाती है जब पूजा कॉल उठाती है, और बातचीत एक मजेदार मोड़ लेती है जब पूजा चंकी को चिढ़ाते हुए कहती है, 'कैसे हो मेरे चंकी?' जिस पर वह जवाब देते हैं, 'यंग, हैंडसम और वीकेंड पर फ्री।'
 
वीडियो में दोनों के बीच एक अलग ही चिंगारी नजर आती हैं, थोड़ी छेड़-छाड़ होती है, और चंकी का फर्ल्ट करने का तरीका लोगों को हंसने पर मजबूर करता है। इस शरारती हंसी के बीच, पूजा अनन्या की टांग खींचने से खुद को नहीं रोक सकी और कहती नजर आई, "चंक्स, अनन्या को बुरा तो नहीं लगा ना। उसके सीन मुझसे थोड़े कम हैं।
 
एक जोशीले म्यूजिक पर सेट यह वीडियो मजेदार अनुभव का वादा करता है। और सबसे अच्छी बात यह है कि फिल्म की पहली झलक के लिए अब और इंतजार नही करना होगा। क्योंकि अनन्या और चंकी ने वीडियो में घोषणा की है कि 'ड्रीम गर्ल 2' का ट्रेलर 1 अगस्त को रिलीज़ होने के लिए तैयार है। 
 
इस वीडियो के साथ यकीनन अनन्या ने लोगों का पूरा पूरा ध्यान खींचा है और कॉमेडी का एक नया लेवल लेकर आई। इस पिता-बेटी की जोड़ी के बीच की केमिस्ट्री बहुत मस्त है। मजाकिया नोक-झोंक और गुदगुदाने वाले ह्यूमर के जबरदस्त मिश्रण के साथ, चंकी पांडे और अनन्या की कॉमिक टाइमिंग आपको हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देगी।
 
मेकर्स द्वारा जारी की गई इस लेटेस्ट वीडियो ने पहले से ही फिल्म के लिए प्रत्याशा बढ़ा दी है, और दर्शक अपना उत्साह नहीं रोक पा रहे हैं। 'ड्रीम गर्ल 2' एक मजेदार  और एंटरटेनिंग सिनेमाई अनुभव देने का वादा करते हुए 25 अगस्त 2023 को दर्शकों को दीवाना करने के लिए तैयार है। ये एकता आर कपूर और शोभा कपूर द्वारा निर्मित और प्रतिभाशाली राज शांडिल्य द्वारा निर्देशित है।
Edited By : Ankit Piplodiya

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

सलमान खान स्टारर ‘सिकंदर’ के फैंस को साजिद नाडियाडवाला के बर्थडे पर मिला पोस्टर का तोहफा

एक्ट्रेस के साथ MBBS डॉक्टर भी हैं श्रीलीला, हॉट अंदाज से इंटरनेट पर मचा देती हैं तहलका

सलमान खान के फैंस को साजिद नाडियाडवाला के बर्थडे पर मिलेगा सरप्राइज, रिलीज हो सकता है सिकंदर का ट्रेलर

तुम्बाड के बाद फिर धमाल मचाने जा रहे सोहम शाह, फिल्म क्रेजी का ट्रेलर हुआ रिलीज

प्रोड्यूसर का दावा ट्रैप में फंसीं वायरल गर्ल मोनालिसा, निर्देशक सनोज मिश्रा पर लगाए गंभीर आरोप

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख
More