Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

क्या शादी से पहले प्रेग्नेंट हो गई थीं श्रीदेवी, बोनी कपूर ने सालों बाद बताया सच

Advertiesment
हमें फॉलो करें Sridevi Pregnancy

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 4 अक्टूबर 2023 (11:21 IST)
boney kapoor: बॉलीवुड की दिवंगत अदाकारा श्रीदेवी अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। श्रीदेवी फिल्मेकर बोनी कपूर की दूसरी पत्नी बनी थीं। दोनों ने बेहद गुपचुप तरीके से 1996 में शादी रचाई थी। श्रीदेवी और बोनी कपूर की दो बेटियां जाह्नवी और खुशी कपूर हैं।
 
श्रीदेवी की शादी के बाद ये दावा किया जाता रहा कि वह शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं, और उन्होंने जाह्नवी को जन्म दिया था। हाल ही में बोनी कपूर ने श्रीदेवी से सीक्रेट वेडिंग और जाह्नवी के जन्म को लेकर बात की है। उन्होंने शादी से पहले श्रीदेवी के प्रेग्नेंट होने की अफवाहों को खारिज किया है। 
 
Sridevi Pregnancy
द न्यू इंडियन को दिए इंटरव्यू में बोनी कपूर ने कहा, श्री से मेरी शादी 2 जून 1996 को शिरडी में हुई थी। तभी हमने एक-दूसरे को वचन दिए। हम रात में वहीं रुके थे और जनवरी 1997 में जब उनकी प्रेग्नेंसी का पता चला, तो हमारे पास सार्वजनिक रूप से शादी करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। 
 
बोनी कपूर ने कहा, पब्लिकली हमारी शादी जनवरी 1997 में ही हुई थी, लेकिन हम पहले ही शादी कर चुके थे। वैसे अभी भी कुछ लेखक हैं, जो लिखते हैं कि श्री शादी से पहले ही जाह्नवी के साथ प्रेग्नेंट थीं।
 
Sridevi Pregnancy
बोनी कपूर ने अपनी पहली पत्नी मोना शौरी के प्रति पूरी तरह ईमानदार होने का भी खुलासा किया। उन्होंने कहा, मैं एक साधारण फैमिली मैन हूं। एक केयरिंग एंड लविंग बेटा, भाई, मेरी पत्नी के लिए पति, मेरे बच्चों अर्जुन, अंशुला, जान्हवी, ख़ुशी के लिए पिता। दरअसल, मोना के साथ भी मैं बिल्कुल ईमानदार था। मैं सच कहूं, तो मैं 'एक सरल, ईमानदार व्यक्ति हूं, जो अपने आस-पास के सभी लोगों के प्रति ईमानदार रहा है।'
 
बोनी ने बताया कि जिस वक्त उन्हें श्रीदेवी से प्यार हुआ, वह शादीशुदा थे और मोना के साथ जिंदगी बिता रहे थे। वह मोना के प्रति ईमानदार रहे। उनके मन में श्रीदेवी के लिए जो फीलिंग्स थीं, उनके बारे में भी पत्नी मोना को बता दिया था। 
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'द कपिल शर्मा शो' की एक्ट्रेस रोशेल राव बनीं मां, प्यारी सी बेटी को दिया जन्म