कोरोना काल में कई फिल्म निर्माताओं को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। बोनी कपूर को भी अपनी आगामी फिल्म 'मैदान' की वजह से बहुत नुकसान हुआ है। फिल्म के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग अभी भी बची हुई है। पिछले साल कोरोना लॉकडाउन के कारण फिल्म के सेट को तोड़ना पड़ा था।
इसके बाद इस सेट को दोबारा बनाया गया और आखिरी शेड्यूल शूट होना शुरू हुआ था। लेकिन दोबारा लॉकडाउन लगने से एक बार फिर शूटिंग रूक गई। इसके बाद ताउते तूफान की वजह से इस फिल्म के सेट को काफी नुकसान पहुंचा है। अब तीसरी बार फिल्म का सेट बनाया जा रहा है।
बोनी कपूर ने फिल्म 'मैदान' के सेट को हुए नुकसान को लेकर बात की हैl उन्होंने कहा, अब मुझे तीसरी बार सेट बनाना पड़ रहा हैl 70 से 80% तक सेट क्षतिग्रस्त हो गया है। मैं बहुत ही बुरे दौर से गुजर रहा हूं। मैं इस बारे में सोचना भी नहीं चाहता अगर मैं नुकसान के बारे में सोचूंगा, तो मैं रोने लगूंगा।
उन्होंने कहा, अगर मैं बजट के बारे में सोचूंगा तो मैं डिप्रेशन में चला जाऊंगा। मेरा दिल ही नहीं कर रहा है कि सेट देखूं अभी। अभी मैं सकारात्मक रहना चाहता हूं। भगवान का आशीर्वाद है कि किसी को कोई चोट नहीं आई। 40-50 लोग सेट पर मौजूद थे। सभी ठीक है। अन्यथा यह बहुत बुरा हो सकता था।
बोनी कपूर ने कहा, पिछले साल जब हमने सेट बनाया था तब 50 पर्सेंट फिल्म की शूटिंग की गई थी। इसके बाद लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई थी। अब फिल्म को पूरा करने के लिए 20 दिनों की शूटिंग की आवश्यकता है और शॉट मैच करने के लिए वैसे ही सेट की अपेक्षा है। पिछले वर्ष हमने इसे डिस्मेंटल कर दिया था लेकिन तूफान के चलते मुझे अब इसे दोबारा बनाना पड़ेगा। मैंने 8 मेकअप रूम और 26 बाथरूम भी बनवाए थे। वह सब भी खराब हो गया है।
बता दें कि मैदान एक बायोपिक है जिसमें अजय देवगन सैयद अब्दुल रहीम के किरदार में दिखाई देंगे। फिल्म हिन्दी, तमिल, तेलुगू और मलयालम में रिलीज़ हो रही है। फिल्म का निर्देशन अमित रविंदरनाथ शर्मा कर रहे हैं। वहीं बोनी कपूर और जी स्टूडियो इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं।