Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

डांस कोरियोग्राफ करने के अरशद वारसी को नहीं मिले पूरे पैसे, बोनी कपूर बोले- इतनी ज़्यादा फीस कौन देता...

Advertiesment
हमें फॉलो करें Boney Kapoor

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 23 अगस्त 2024 (14:40 IST)
Arshad Warsi : बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी इन दिनों अपने एक इंटरव्यू को लेकर सुर्खियों में हैं। इस इंटरव्यू में उन्होंने फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में प्रभास की एक्टिंग की आलोचना की। साथ ही उन्होंने प्रभास को जोकर तक बता दिया। इस वजह से उन्हें काफी ट्रोल होना पड़ रहा है। 
 
इतना ही नहीं इस इंटरव्यू में अरशद वारसी ने बताया कि फिल्म 'रूप की रानी चोरों का राज' में उन्होंने डांस कोरियोग्राफ किया था, लेकिन उसके लिए उन्हें पूरे पैसे नहीं दिए गए थे। उन्होंने बताया कि डांस कोरियोग्राफ करने के लिए उन्हें एक लाख रुपए ऑफर किए गए थे। लेकिन केवल 75 हजार रुपए का पेमेंट किया गया। 
 
समदीश भाटिया को दिए इंटरव्यू में अरशद वारसी ने बताया, प्रोडक्शन टीम ने मुझसे रिक्वेस्ट की और कहा कि मैं गाने को जल्दी पूरा करवाऊं। क्योंकि चार दिनों तक शूट करना प्रोडक्शन की कॉस्ट को बढ़ा देगा। मैंने उससे कहा कि मैं अपना बेस्ट दूंगा और इसे समय पर निपटाने की कोशिश करूंगा। 
 
Boney Kapoor
उन्होंने कहा, मैंने तीन दिन में शूट पूरा कर दिया। मुझे लगा था प्रोडक्शन वाले मुझसे बहुत खुश होंगे। लेकिन जब मैं अपना चेक लेने गया तो उन्होंने मुझे 75 हज़ार रुपए ही दिए। जबकि मुझसे चार दिनों के लिए एक लाख रुपए देने की बात की गई थी। 'मैंने प्रोडक्शन हाउस से कहा भी कि मैंने तो तीन दिन में गाना खत्म कर दिया। आपको तो मुझे और ज़्यादा पैसे देने चाहिए। उन्होंने कहा कि नहीं चार दिनों के लिए एक लाख दिए जाने थे। तीन दिनों के लिए 75 हज़ार ही मिलेंगे। 
 
अरशद वारसी के इस कमेंट पर फिल्म के प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने रिएक्ट किया है। बॉलीवुड हंगामा संग बातचीत में बोनी कपूर ने अरशद वारसी के आरोपों पर जवाब दिया है। बोनी कपूर ने कहा, मैंने भी उनका बयान पढ़ा और मुझे हंसी आ गई। 1992 में वो शूट किया था। और ये अभी इसके बारे में बात कर रहे हैं। उस वक्त वो स्टार नहीं थे। उनको इतनी ज़्यादा फीस कौन देता।
 
बोनी कपूर ने कहा, उस वक्त गाने के डायरेक्टर पंकज पराशर थे। हमें लगा था कि इसे शूट करने में चार दिन लग जाएंगे मगर फिर पंकज ने इसे तीन दिनों में ही पूरा कर लिया। मुझे याद है उस वक्त एक दिन का हमने 25 हज़ार रुपए दिया था। इसलिए ही अरशद को 75 हज़ार रुपए मिले थे.।
 
बोनी कपूर ने बताया कि इससे पहले अरशद ने कभी इस बारे में कुछ नहीं कहा। हमने एक टीवी शो साथ में किया था.। मलाइका अरोरा और फराह खान भी इस शो का हिस्सा थे। मगर उस वक्त अरशद ने इस बारे में कुछ नहीं कहा। अब अचानक से वो इस बारे में बात कर रहे हैं। हर किसी को मीडिया अटेंशन चाहिए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

KBC 16 : नरेशी मीना नहीं बन पाईं इस सीजन की पहली करोड़पति, क्या आपको पता है 1 करोड़ रुपए के सवाल का जवाब