ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर इस समय कड़ाई से निगरानी हो रही है। तांडव के बाद सरकार इस मामले में तेजी से आगे बढ़ रही है और अमेजन प्राइम के बाद नेटफ्लिक्स जैसे कई और प्लेटफॉर्म्स पर शिकंजा कसता नजर आ रहा है। अब बाल आयोग ने नेटफ्लिक्स को उनकी वेब सीरीज बॉम्बे बेगम के लिए कंटेंट को लेकर नोटिस भेज दिया गया है।
इसके साथ ही 24 घंटे में रिपोर्ट देने के लिए कहा है। नेटफ्लिक्स की ये वेब सीरीज 8 मार्च को रिलीज हुई थी। बाल आयोग ने नेटफ्लिक्स को नोटिस भेजा है जिसमें कहा गया है कि बॉम्बे बेगम की स्ट्रीमिंग बंद करें और 24 घंटे में रिपोर्ट दे।
बाल आयोग को शिकायत मिली है कि इसमें 13 साल की बच्ची को ड्रग्स लेते दिखाया गया है। इसके साथ ही स्कूली बच्चों का जिस तरह चित्रण किया गया है उस पर भी आपत्ति जताई है। इससे पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन पर उनकी बेब सीरीज तांडव के कंटेंट को लेकर एक्शन लिया गया था।
तांडव को लेकर काफी हंगामा हुआ था। इसके बाद अमेजन की तरफ से और वेब सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने माफी मांगी थी। नेटफ्लिक्स की सीरीज बॉम्बे बेगम का निर्देशन अलंकृता श्रीवास्तव ने किया है। ये सीरीज पांच अलग महिलाओं की कहानी को दिखाती हैं।