Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ईशान खट्टर की 'पिप्पा' की स्क्रीनिंग पर पहुंचे बॉलीवुड स्टार्स, फिल्म को मिली शानदार प्रतिक्रिया

Advertiesment
हमें फॉलो करें Film Pippa Screening

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 9 नवंबर 2023 (15:08 IST)
Film Pippa Screening: ईशान खट्टर स्टारर अपकमिंग वॉर फिल्म 'पिप्पा' ने अपने ग्रिपिंग ट्रेलर के बाद से खूब सुर्खियां बटोरी है। इस फिल्म का वर्ल्डवाइड प्रीमियर 10 नवंबर से प्राइम वीडियो पर होगा। 
 
Film Pippa Screening
इससे पहले क्रिएटर्स और मेकर्स ने कास्ट, क्रू और इंडस्ट्री के लोगों के लिए फिल्म पिप्पा की एक खास स्क्रीनिंग का आयोजन किया। इस दौरान सभी से फिल्म को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। 
 
Film Pippa Screening
इस इवेंट में रिटायर्ड ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता भी मौजूद थे, जिन्होंने 'द बर्निंग चाफ़ीज़' किताब लिखी हैं, जिस पर यह फिल्म आधारित है।
 
Film Pippa Screening
फिल्म की कास्ट ईशान, मृणाल ठाकुर, सोनी राजदान के साथ निर्देशक राजा कृष्ण मेनन, सिद्धार्थ रॉय कपूर और रोनी स्क्रूवाला भी मौजूद थे। 
 
Film Pippa Screening
लेजेंडरी एआर रहमान और प्राइम वीडियो इंडिया में कंटेंट लाइसेंसिंग के निदेशक मनीष मेंघानी को मेहमानों का स्वागत करते देखा गया। 
 
Film Pippa Screening
फिल्म की इस स्टार स्टेडड स्क्रीनिंग पर मनोरंजन जगत की कुछ लोकप्रिय हस्तियां शामिल हुईं जिनमें विद्या बालन, जैकी श्रॉफ, आदित्य रॉय कपूर, महेश भट्ट, शाहीन भट्ट शामिल है। 
 
Film Pippa Screening
इसके अलावा जावेद अख्तर, अली फजल, शोभिता धूलिपाला, आदर्श गौरव, कुणाल खेमू, कुणाल रॉय कपूर, विजय वर्मा, नीलिमा अज़ीम, मीरा कपूर, राजेश खट्टर, निमरत कौर ने भी शिरकत की।
 
Film Pippa Screening
इश्वाक सिंह, कीर्ति कुल्हारी, रसिका दुग्गल, मुकेश चड्डा, रमेश तौरानी, सत्यजीत दुबे, आशुतोष गोवारिकर, शरद केलकर, सिद्धांत गुप्ता, अभिषेक और को इस शाम का आनंद लेते देखा गया।
 
Film Pippa Screening
यह फिल्म ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता की किताब 'द बर्निंग चाफ़ीज़' पर आधारित एक वॉर हीरो की अनकही कहानी पर आधारित है। 
 
Film Pippa Screening
पिप्पा का विशेष प्रीमियर इस दिवाली 10 नवंबर को भारत और 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में प्राइम वीडियो पर होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्राइम वीडियो ने की तमिल हॉरर सीरीज 'द विलेज' के वर्ल्डवाइड प्रीमियर की घोषणा