कोरोना वायरस के चलते पिछले ढाई महीने से बॉलीवुड का पूरा काम बंद पड़ा है। कई फिल्मों की शूटिंग और रिलीज अटकी हुई है, जिसकी वजह से फिल्मों का बजट प्रभावित हो रहा है। फिल्म समीक्षकों की माने तो बॉलीवुड को 3000 से 4000 करोड़ रुपए तक का नुकसान होने की आशंका है। इस संकट काल में फिल्म निर्माताओं की आर्थिक स्थिति को समझते हुए बॉलीवुड के कई बड़े सितारे अपनी फीस में कटौती करने के लिए तैयार हो गए हैं।
एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित नेने ने कहा, “हमें प्रोड्यूर्स को सपोर्ट करने की जरूरत है। हम सभी चाहते हैं कि काम ठीक से शुरू हो, इसलिए हमें फीस में कटौती भी करना चाहिए। अगर स्टार्स चाहते हैं कि इंडस्ट्री फिर से सामान्य हो जाए, तो हमें भी प्रयास करना चाहिए। इसके लिए मैं अपने प्रोड्यूर्स के साथ खड़ी रहूंगी।”
वहीं, सभी के चहेते बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने भी हाल ही में फीस में कटौती के लिए इच्छा जाहिर करते हुए कहा था, “मैं किसी की नौकरी नहीं छीनना चाहता। इसका एक समाधान होना चाहिए, जिससे कि समस्या पैदा न हो और प्रोड्यूसर्स भी बच जाए। फिल्म उद्योग को एक साथ लाने और फिर से काम करना शुरू करने के लिए जो कुछ भी करना होगा मैं उसके लिए तैयार हूं। हम जो भी सामूहिक रूप से करने का फैसला करेंगे, मैं करूंगा।”
‘सांड की आंख’ एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने कहा था, “चूंकि अभी कोई शूटिंग नहीं हो रही तो हमें कोई सैलरी नहीं मिल रही। आगे जब काम शुरू होगा और हमें सैलरी में कटौती करनी पड़े तो मैं तैयार हूं।”