Ahilya bai holkar jayanti

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एक फोटो की वजह से बॉबी देओल को मिली थी 'एनिमल'

Advertiesment
हमें फॉलो करें Film Animal

WD Entertainment Desk

, रविवार, 10 दिसंबर 2023 (13:55 IST)
bobby deol: संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म में रणबीर कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और तृप्ति डिमरी अहम किरदार में हैं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कलेक्शन कर रही हैं। 
 
Film Animal
फिल्म में रणबीर कपूर के साथ ही बॉबी देओल की भी जमकर तारीफ हो रही है। एनिमल में बॉबी देओल विलेन अबरार हक का किरदार निभा रहे हैं। 
 
Film Animal
फिल्म में एक भी डायलॉग बोले बिना बॉबी ने दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया है। हाल ही में बॉबी ने बताया कि कैसे उन्हें एनिमल में कास्ट किया गया।
 
Film Animal
बॉबी ने बताया कि संदीप रेड्डी वांगा ने उनकी एक फोटो देखकर फिल्म में अबरार के किरदार के लिए उन्हें चुना था। बॉबी ने कहा जब मैं सेलिब्रिटी लीग खेल रहा था, उस वक्त शायद किसी ने मेरा फोटो खिंच लिया था।
 
Film Animal
फोटो में बॉबी के जबरदस्त एक्सप्रेशन की वजह से उन्हें फिल्म में कास्ट कर लिया गया। बॉबी नेबातया ‍िक उनकी तस्वीर देककर संदीप ने उन्हें मिलने के लिए बुलाया। 
 
Film Animal
बॉबी ने बताया कि जब संदीप रेड्डी वांगा उनसे मिलने आए तो वह साथ में उनकी वो तस्वीर लेकर आए थे जिसमें वह मैच खेलने के दौरान बहुत तनाव में और मायूस लग रहे थे। 
 
Film Animal
बॉबी ने बताया कि सेट पर उनकी परफॉर्मेंस के लिए भी उन्हें तारीफे मिली थी। उन्होंने कहा फिल्म में एक दिन ऐसा भी था जब शूट के बाद निर्देशक समेत पूरे क्रू ने तालियां बजाना शुरू कर दिया। संदीप ने एक्टर की तारीफ करते हुए कहा कि क्या अवॉर्ड विनिंग परफॉर्मेंस दी है। 
Edited By : Ankit Piplodiya 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'कांतारा चैप्टर 1' में ऋषभ शेट्टी का होगा नया अवतार, क्या भगवान परशुराम के लुक में आएंगे नजर?