Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Bigg Boss 18 के घर में शुरू हुआ फैमिली ड्रामा, आपस में भिड़ीं चाहत पांडे और ईशा सिंह की मां

Advertiesment
हमें फॉलो करें Bigg Boss 18 के घर में शुरू हुआ फैमिली ड्रामा, आपस में भिड़ीं चाहत पांडे और ईशा सिंह की मां

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 2 जनवरी 2025 (17:17 IST)
सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' जैसे-जैसे फिनाले की ओर बढ़ रहा है, घर में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल हा है। बिग बॉस में इन दिनों फैमिली वीक चल रहा है। कंटेस्टेंट्स के घरवाले ने बिग बॉस के घर में एंट्री कर रहे है। कंटेस्टेंट के साथ ही उनके परिवार वालों के बीच भी जमकर नोकझोक हो रही है। 
 
हाल ही में शो का नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में ईशा सिंह की मां और चाहत पांडे की मां आपस में भिड़ती नजर आ रही हैं। दोनों के बीच शालीन भनोट के नाम पर जुबानी जंग छिड़ने वाली है। चाहत की मां ने घर में आते ही पहले अविनाश मिश्रा पर लांछन लगाए और अब वह ईशा सिंह की पोल-पट्टी खोलती दिखीं। 
 
प्रोमो में चाहत पांडे और ईशा सिंह अपनी-अपनी मम्मियों के साथ बैठी हुई हैं। तभी चाहत की मां शालीन का जिक्र छेड़ देती हैं। वह कहती हैं, शालीन जी के साथ में गाड़ी की पूजा कर रही हैं, ईशा की वह वीडियो वायरल हो गई है। बता रहे हैं कि बहूरानी कर रही हैं आरती। 
 
इस पर ईशा सिंह की मां भड़क जाती हैं। वह कहती हैं, जो लोग दिमाग के पैदल होते हैं ना, वो अपने को बढ़ाने के चक्कर में दूसरों को गंदा शो करते हैं। जब आपके पास बेटी हो ना तब कभी किसी की बेटी को आप मत बोलो। कब अपने पर वो चीज पलट जाए, आप वक्त नहीं जानते ना।
 
चाहत पांडे की मां ने बिग बॉस के घर में एंट्री करते ही सबसे पहले अविनाश मिश्रा की क्लास लगाई। उन्होंने कहा कि जिस तरह से अविनाश ने उनकी बेटी के कैरेक्टर की धज्जियां उड़ाई हैं। उसके लिए उनका परिवार उन्हें माफ नहीं करेगा। 
 
बता दें कि ईशा सिंह और शालीन भनोट के अफेयर की खबरें तब शुरू हुई जब दोनों ने साथ में 'बेकाबू' शो में काम किया। वहीं बीते दिनों वीकेंड का वार में सलमान खान ने भी शालीन का नाम लेकर ईशा को चिढ़ाया था। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

धमाकेदार चटपटा चुटकुला : स्टेशन मास्टर कुछ इस तरह की यात्री की बोलती बंद