Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भुवन बम की एक्शन ड्रामा वेब सीरीज ताजा खबर 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज

Advertiesment
हमें फॉलो करें भुवन बम की एक्शन ड्रामा वेब सीरीज ताजा खबर 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 4 सितम्बर 2024 (17:47 IST)
Taaza Khabar Season 2 : हॉटस्‍टार स्‍पेशल्‍स 'ताजा खबर' अपने सीजन 2 के साथ 27 सितंबर, 2024 को डिज्‍़नी प्लस हॉटस्‍टार पर लौट रहा है। रोहित राज और भुवन बम द्वारा बीबी की वाइन्‍स प्रोडक्‍शंस के बैनर तले निर्मित और हिमांक गौड़ द्वारा निर्देशित इस सीरीज में जावेद जाफरी, श्रिया पिलगांवकर, प्रथमेश परब, देवेन भोजानी और शिल्‍पा शुक्‍ला की महत्‍वपूर्ण भूमिकाएं हैं। 
 
इस शो में जावेद जाफरी दबंग और दमदार युसुफ अख्‍तर की भूमिका निभा रहे हैं, जोकि वस्‍या के लिए बड़ा खतरा पैदा करेगा। इस सीरीज का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है। ये सीजन अपने पिछले सीजन की कहानी को आगे बढ़ाएगी, जिसके अंत में वस्या की मौत की खबर बताई जाती है। अब इस सीजन में पता चलने वाला है कि वसंत गावड़े जिंदा है या नहीं। 
 
भुवन बम ने कहा, ताज़ा खबर सीजन 2 हर किसी के दिमाग में है और यह घोषणा करते हुए मैं बहुत खुश हूं कि वस्‍या लौट आया है! हमारे प्रशंसकों ने इसकी जमकर तारीफ की है और मैं उनकी अटकलों और अनुमानों की भरमार देख रहा हूं। अपने प्रशंसकों को मैं आश्‍वस्‍त कर सकता हूं कि उनका इंतजार बेकार नहीं जाएगा। 
 
उन्होंने कहा, सीजन 2 की शूटिंग में भावनात्‍मक चुनौती मिली और मैंने वस्‍या की आंखों में खुद को देखा। उसका सफर ही उसके इर्द-गिर्द की सारी चीजों को संतुलित कर देता है। इस सीजन में मेरा किरदार बेहतर हुआ है और वह छुटकारे तथा असलियत का सफर शुरू करेगा। इसके अलावा, मुझे दिग्‍गज अभिनेता जावेद जाफरी के साथ काम करने में बड़ा मजा आया और मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा। ताज़ा खबर डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार के जरिये आपकी स्‍क्रीन्‍स पर आ रही है।
 
जावेद जाफरी ने कहा, एक्‍टर होने के नाते मैंने हमेशा अपने भीतर छुपी क्षमताओं को खोजना और नई भूमिकाओं से खुद को चुनौती देना पसंद किया है। जब मेरे पास ताज़ा खबर सीजन 2 का ऑफर आया, तब विरेाधी किरदार निभाने को लेकर मैं रोमांचित था। यूसुफ में लेयर्स हैं, वह दमदार है और उसका बर्ताव डराने वाला है। मैंने पहले कभी ऐसा कोई रोल नहीं किया है। भुवन बम जैसे असरदार और कड़ी मेहनत करने वाले युवा के साथ काम करना बेहतरीन रहा। वह हमेशा जोशीले और दृ़ढ संकल्पित रहते हैं। रचनात्‍मक तौर पर ताज़ा खबर से मुझे संतुष्टि मिली है और दर्शक वस्‍या और युसुफ की निर्णायक जंग देखने का भरपूर आनंद उठाएंगे।
 
श्रिया पिलगांवकर ने कहा, ताज़ा खबर में मधु का किरदार मेरे लिये बेहद खास है और उसे मिले प्‍यार के लिये मैं बहुत आभारी हूं। उसके पास गहराई और ताकत है। सीजन 1 में हम सेक्‍स वर्कर के तौर पर उसका बदलाव देखते हैं, लेकिन आखिरकार वह सब-कुछ खो देती है। सीजन 2 में वह पलटकर अपना हक जता रही है। कहानी आगे बढ़ने के साथ, वस्‍या के साथ उसका रिश्‍ता मजबूत होगा। मधु ने मुझे प्रेरित किया है और मैं उम्‍मीद करती हूँ कि उसकी खूबियों ने ऐसी कई महिलाओं के दिलों को छुआ है, जो हर मुश्किल के बावजूद आज के जमाने में अपनी पहचान बनाना चाहती हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऋषि कपूर की बर्थ एनिवर्सरी पर भावुक हुईं पत्नी नीतू कपूर और बेटी रिद्धिमा, शेयर किया पोस्ट