सलमान खान ने फिल्म 'रेस 3' की शूटिंग लगभग खत्म कर ली है। अब वे अपने अगले प्रोजेक्ट्स की तरफ आगे बढ़ रहे हैं। इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है फिल्म 'भारत' का। निर्देशक अली अब्बास जफर की फिल्म 'भारत' शूटिंग शुरू हो चुकी है लेकिन काम में अड़चन आ रही है।
कोरियन फिल्म 'ओड टू माय फादर' की हिन्दी रिमेक यह फिल्म भारत के इतिहास को दर्शाएगी। इसमें सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में रहेंगे। कहानी एक आदमी पर आधारित होगी जिसने अपने पूरे जीवन में अपने देश की हर परिस्थिती को देखा है। ऐसे में सलमन के करीब पांच रूप फिल्म में दिखाए जाने हैं। इसके लिए उनके फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।
खबर के मुताबिक फिल्म फ्लोर पर तो जा चुकी है लेकिन निर्देशक इससे खुश नहीं हैं। वे चाहते हैं कि फिल्म की स्क्रिप्ट में कुछ बदलाव किए जाएं। हो सकता हैं बदलाव हों लेकिन खबर यह भी है कि सलमान इस स्क्रिप्ट से खुश हैं और वे इसमें होने वाले बदलावों के लिए राज़ी नहीं हैं। सलमान खान बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट तो नहीं हैं लेकिन उनकी फिल्मों में हर डिपार्टमेंट में उनकी सलाह ली जाती है।
ऐसे में 'भारत' जैसी बड़ी फिल्म की स्क्रिप्ट में बदलाव अगर उन्हें नहीं अच्छे लगे तो यह अली अब्बास के लिए मुश्किल हो जाएगा। फिलहाल तो फैंस उनकी फिल्म का इंतज़ार कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग मुख्य तौर पर पंजाब, मुंबई और यूरोप में की जाएगी। फिल्म 2019 की ईद पर रिलीज़ करने का प्लान है। फिल्म को अतुल अग्निहोत्री और भूषण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं। वहीं इसे निर्देशित अली अब्बास ज़फर करेंगे।