Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सामने आई 'भारत' से 'वाघा बॉर्डर' की तस्वीरें, सलमान-कैटरीना का नया लुक

Advertiesment
हमें फॉलो करें भारत
अभी हाल ही में खबर थी कि फिल्म 'भारत' के लिए लुधियाना में वाघा बॉर्डर का सेट तैयार किया गया है जिसके लिए शानदार सीन शूट होने हैं। 20 दिनों में तैयार किए गए इस सेट की तस्वीर तो सामने नहीं आई थी, लेकिन भाई सलमान खान ने अपने फैंस का ध्यान रखा। उन्होंने हाल ही में सेट की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की। 
 
सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर 'भारत' की कोई भी तस्वीर फैंस को देखने नहीं मिल रही। मेकर्स अपनी फिल्म के क्रेज़ को खराब नहीं करना चाहते इसलिए उन्होंने सुरक्षा बढ़ा दी है। जब वाघा बॉर्डर के सेट की बात आई तब फैंस को इसे देखने की उत्सुकता हुई। इसी बीच सलमान खान ने सेट पर से अपनी एक शानदार तस्वीर शेयर की जिसे देखकर फैंस बहुत खुश हो गए। 
 
इस तस्वीर में वाघा बॉर्डर के सेट पर सलमान और कैटरीना खड़े हुए हैं। यह सीन ऐसा है जब दोनों की शादी हो चुकी है और दोनों सलमान के पापा को ढूंढने पाकिस्तान जा रहे हैं। सलमान ने कैप्शन में सिर्फ फिल्म भारत ही लिखा है। इसमें दोनों बहुत ही शांत नज़र आ रहे हैं। 

भारत
 
इस सीन के लिए असली बॉर्डर पर शूटिंग की अनुमति मिलना मुश्किल थी इसलिए मेकर्स ने लुधियाना के पास एक गांव में ही इसका सेट तैयार करवाया। इसके लिए गांववालों ने भी उनकी काफी मदद की। फिल्म 'भारत' में सलमान और कैटरीना दोनों के ही पांच अलग-अलग अवतार दिखाई देंगे। इसमें कैटरीना के कुछ एक्शन सीन भी हो सकते हैं। यह कहानी करीब 50 वर्षों की यात्रा दिखाएगी। निर्देशक अली अब्बास जफर की फिल्म में दिशा पाटनी, सुनील ग्रोवर और नोरा फतेही भी शामिल हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रजनीकांत के घर बजने वाली है शहनाई, गुपचुप कर ली सगाई