बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म निर्माता-निर्देशक सूरज बड़जात्या ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी है। इन्हीं में से एक फिल्म 'मैने प्यार किया' है। 90 के दशक में रिलीज हुई 'मैंने प्यार किया' ने जबरदस्त सफलता हासिल की थी। इस फिल्म में प्रेम का किरदार निभाकर सलमान खान सुपरस्टार बन गए थे। लेकिन क्या आप जानते हैं इस फिल्म के लिए सलमान खान मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे।
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बंगाली एक्टर प्रोसेनजीत चटर्जी ने बताया कि 'मैंने प्यार किया' में सलमान खान नहीं बल्कि वह नजर आने वाले हैं। प्रोसेनजीत ने कहा, फिल्म मैंने प्यार किया के निर्देशक सूरज बड़जात्या ने सबसे पहले उन्हें इस फिल्म के लिए कास्ट करने का फैसला किया था, लेकिन उस समय वह एक बांग्ला की फिल्म में व्यस्त थे, इसलिए वह यह फिल्म नहीं कर पाए थे।
प्रोसेनजीत ने कहा, मेरे मना करने के बाद सूरज बड़जात्या ने फराज खान को 50 से 55 लोगों में शॉर्टलिस्ट किया था। फिल्म मैंने प्यार किया के लिए फराज के कपड़े, संवाद और दृश्य सभी तैयार थे, लेकिन जब फिल्म की शूटिंग शुरू होने का समय आया तो कुछ दिन पहले अचानक वह बीमार पड़ गए थे। जिसके बाद फराज को सलमान खान से रिप्लेस कर दिया गया था।
वहीं इससे पहले सूरज बड़जात्या ने खुलासा किया था कि सलमान खान को उनके पहले स्क्रीन टेस्ट के बाद 'मैंने प्यार किया' के लिए रिजेक्ट कर दिया गया था। रिजेक्ट किए जाने के छह महीने के भीतर उन्होंने सलमान खान को वापस फिल्म से जोड़ लिया था।
सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों 'किसी का भाई किसी की जान' को लेकर सुर्खियों में हैं। यह फिल्म 21 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है। इसके अलावा वह 'टाइगर 3' में नजर आने वाले हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya