Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बाबिल खान ने छोड़ी साई राजेश की फिल्म, एक्टिंग से भी लिया ब्रेक

Advertiesment
हमें फॉलो करें Babil Khan left the film

WD Entertainment Desk

, रविवार, 18 मई 2025 (12:29 IST)
बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान का एक वीडियो बीते दिनों वायरल हुआ था। इस वीडियो में वह रोते हुए कुछ बॉलीवुड एक्टर्स का नाम लेते हुए उनपर आरोप लगा रहे थे। बाबिल खान ने शनाया कपूर, अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी, सहित कई लोगों का नाम लेकर उनपर निशाना साधा था। 
 
हालांकि कुछ देर बाद उन्होंने यह पोस्ट डिलीट कर दिया था। साथ ही उन्होंने अपना इंस्टाग्राम अकांउट भी डिएक्टिवेट कर दिया था। बाबिल के सपोर्ट में कई सेलेब्स आगे आए थे। वहीं निर्देशक डायरेक्टर साई राजेश ने उनकी आलोचना की थी। अब बाबिल ने उनकी फिल्म छोड़ दी है। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Babil (@babil.i.k)

इसके साथ ही बाबिल खान ने एक्टिंग से भी ब्रेक ले लिया है। बाबिल, साई राजेश की फिल्म ‘बेबी’ के हिंदी रीमेक में मुख्य भूमिका निभाने वाले थे, लेकिन उन्होंने ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर काम न करने का ऐलान कर दिया है। 
 
बाबिल खान ने लिखा, बहुत सारी मेहनत, जुनून और आपसी सम्मान के साथ, साई राजेश सर और मैंने जादू क्रिएट करने के सफर पर निकले थे। दुर्भाग्यवश, अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण, चीजें योजना के अनुसार आगे नहीं बढ़ सकीं। चूंकि मैं फिलहाल कुछ समय के लिए ब्रेक लूंगा। 
 
उन्होंने लिखा, मैं साई राजेश सर और फिल्म की पूरी टीम को उनके भविष्य के सफर के लिए शुभकामनाएं देता हूं। मुझे पता है कि हमारे बीच बहुत प्यार है, और हम भविष्य में फिर मिलेंगे और साथ में कुछ जादुई बनाएंगे। बाबिल खान।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sai Rajesh (@sairazesh)

वहीं साई ने भी बाबिल के साथ काम न करने का ऐलान किया। उन्होंने पोस्ट में लिखा, बाबिल सबसे प्रतिभाशाली और मेहनती अभिनेताओं में से एक हैं, जिनसे मैं अपने जीवन में मिला हूं। हालांकि, मुझे इस स्थिति की दुर्भाग्यपूर्ण हकीकत को स्वीकार करना होगा।
 
उन्होंने आगे लिखा, बाबिल के साथ तैयारी करते समय बिताए गए समय के बाद, मैं इतने प्रतिभाशाली अभिनेता के साथ काम करने के लिए बहुत खुश था… मैं हमेशा उनके सामने प्रदर्शन करते हुए देखने के अनुभव को संजोऊंगा… मैं अपने हीरो को याद करूंगा! मैं उनके ब्रेक लेने के निजी फैसले का सम्मान करता हूं, और भविष्य में उन्हें शुभकामनाएं और प्यार भेजता हूं!
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जूनियर एनटीआर के बर्थडे पर फैंस को मिलेगा जबरदस्त सरप्राइज, वॉर 2 को लेकर होगा खास ऐलान