Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Saturday, 24 May 2025
webdunia

जैसे ही मैंने स्क्रिप्ट सुनी मैं दंग रह गया: आयुष्मान खुराना

Advertiesment
हमें फॉलो करें आयुष्मान खुराना
, शनिवार, 12 अक्टूबर 2019 (12:07 IST)
सफलता के घोड़े पर सवाल फिल्म एक्टर आयुष्मान खुराना की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दनादन सफलता हासिल कर रही है। उनकी फिल्मोग्राफी देख किसी भी अभिनेता को जलन हो सकती है क्योंकि एक से बढ़कर एक फिल्में उन्होंने की है।

तारीफ तो उन्हें मिली है, दर्शकों ने भी उनके काम को पसंद किया है और इससे बढ़ कर किसी भी अभिनेता के लिए और क्या हो सकता है। 
 
नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्टर आयुष्मान की अगली रिलीज होने वाली फिल्म का नाम है 'बाला', जिसमें एक ऐसे युवक का दर्द बयां किया गया है जिसके कम उम्र में ही बाल झड़ जाते हैं। भारत में ऐसे युवा को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। शादी नहीं होती। लोग अधिक उम्र का समझ लेते हैं, आदि-आदि। 
 
आयुष्मान का कहना है कि जैसे ही उन्होंने इस फिल्म की स्क्रिप्ट सुनी वे दंग रह गए। उन्होंने फौरन फिल्म करने के लिए हां कह दिया। उनके मुताबिक इस समय कंटेंट का बोलबाला है और 'बाला' जैसी फिल्म प्रत्येक का मनोरंजन करेगी। 
 
यह बेरी बेस्ट फिल्म है और मुझे गर्व है कि मैं इस फिल्म का हिस्सा हूं। यह मीनिंगफुल भी है और मैसेज भी देती है। जो भी अच्छा सिनेमा पसंद करते हैं उनके लिए गारंटी के साथ कहना चाहूंगा कि वे यह फिल्म पसंद करेंगे और इसे पैसा वसूल पाएंगे। 
 
इस फिल्म में यामी गौतम और भूमि पेडणेकर भी हैं। 'बाला' 7 नवंबर को रिलीज होगी। इसी विषय पर मिलती-जुलती फिल्म 'उजड़ा चमन' भी 8 नवंबर को रिलीज हो रही है। सनी सिंह अभिनीत फिल्म भी ऐसे ही युवक की कहानी है जो कम उम्र में ही गंजा हो गया है। 
 
दोनों ही फिल्मों को लेकर चर्चा है और देखने वाली बात यह होगी कि किस फिल्म को ज्यादा दर्शक मिलते हैं और किस फिल्म को दर्शक ज्यादा मनोरंजक पाते हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एक्शन और डांस में नं-1, लेकिन खुद को रणवीर-वरुण से क्यों कम मानते हैं टाइगर श्रॉफ?