Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

आयुष्मान खुराना की अंधाधुन ने चीन में मचाई धूम, 200 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार

हमें फॉलो करें आयुष्मान खुराना की अंधाधुन ने चीन में मचाई धूम, 200 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार
आयुष्मान खुराना की फिल्म अंधाधुन चीन के बॉक्स ऑफिस पर छा गई है। इस थ्रिलर ड्रामा फिल्म ने बॉलीवुड में धूम मचाने के बाद चीन बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपए की कमाई कर वहां भी एक नया रिकॉर्ड कायम किया है।


आयुष्मान खुराना, तब्बू और राधिका आप्टे अभिनित फिल्म ने चीन में रिलीज होने के 13 दिन के भीतर यह कमाई की है। वहां यह फिल्म ‘पियानो प्लेयर’ के नाम से 3 अप्रैल को रिलीज हुई थी। 
 
webdunia
निर्माताओं के अनुसार दंगल, सीक्रेट सुपरस्टार, बजरंगी भाईजान और हिंदी मीडियम के बाद 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली यह पांचवी फिल्म है। 
 
श्रीराम राघवन ने एक बयान में कहा, हमें नहीं पता था कि एक छोटे से प्रयोग के तौर पर बनाई गई फिल्म इतना लंबा सफर तय करेगी। फिल्म अक्टूबर 2018 को भारत में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपए की कमाई करने में कामयाब रही थी। यह फिल्म महज 32 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वक्त के साथ चलने में यकीन रखती हैं माधुरी दीक्षित